छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : शासन द्वारा जनहित में लगातार किये जा रहे कार्य-  संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी…

शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल  
लोक मड़ई एवं कृषि मेले में रहा खुशी एवं उत्साह का माहौल

राजनांदगांव 12 फरवरी 2023। लोक मड़ई के दूसरे दिन आज डोंगरगांव के खेल मैदान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संसदीय सचिव एवं विधायक मोहला- मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री इंद्रशाह मंडावी ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा जनहित में लगातार कार्य किये जा रहे हैं। धान खरीदी के लिए किसानों के हित में कार्य किये गए, वहीं नए तहसीलों का निर्माण भी हुआ।

Advertisements

शासन द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान खरीदी की जा रही है, जिससे किसान लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वयं एक किसान हैं और किसानों के सुख- दुख को समझते हैं और लगातार किसानों की भलाई के लिए कार्य कर रहे हैं। शासन द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति के साथ ही नियमितीकरण का कार्य भी किया गया। उन्होंने लोक मड़ई के आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दलेश्वर साहू को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यहां सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं, सभी इसका लाभ लें।


खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति की धरोहर को बनाये रखने के लिए विविध कार्यक्रम छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक, तीजा, पोला जैसे आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में लोक मड़ई बहुत अच्छा आयोजन है। उन्होंने लोक मड़ई के लिए सभी को बधाई दी। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दलेश्वर साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अनोखी संस्कृति को संजोए लोक मड़ई के आयोजन में सभी की सहभगिता महत्वपूर्ण है। जनसामान्य को यहां शासन की योजनाओं की जानकारी मिल रही है।

उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत श्री हिरा निषाद, डोंगरगांव जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री टिकेश साहू, जनपद अध्यक्ष डोंगरगढ़ श्री भावेश, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव श्री सुयश नाहटा, श्री गुलाब वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर पर विभिन्न विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी स्टॉल के माध्यम से नागरिकों को प्रदान की गई।

इस अवसर पर कृषि विभाग, उद्यान विभाग, जनसंपर्क विभाग, पशुधन विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, एकेएफ नर्सरी, बीज निगम, कौशल विकास, कृषि विज्ञान केन्द्र, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, ई-बाईक योनो, इंडियन पोटाश लिमिटेड, जनपद पंचायत डोंगरगांव, एनआरएलएम, रेशम पालन व ग्रामोद्योग विभाग, आयुर्वेद व होम्योपैथी, माटीकला बोर्ड, दिनेश ट्रेडर्स, राशि सीड्स, जय लक्ष्मी इलेक्ट्रीकल्स, सवाना सीड्स, कुमेदा ट्रैक्टर दुर्ग, रिलायबल सीड्स, कोठारी प्राइवेट लिमिटेड, आईबी ग्रुप, इफक्को, दयाल फर्टीलाईजर, वन विभाग, पंजीयन कक्ष, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, जल संसाधन विभाग, सिक्योरिटी फायर बिग्रेड द्वारा स्टॉल लगाकर शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : गठूला में हुआ बड़ा एक्सीडेंट-ट्रक की मार से कटा पेट बजरंग दल एवं पशु चिकित्सालय के प्रयासों से हुआ सफल उपचार…

राजनांदगांव। राजनांदगांव के समीपस्थ गांव ग्राम गठुला में एक गाय का पेट ट्रक की चपेट…

4 hours ago

राजनांदगांव : आंगनबाड़ी केन्द्र बच्चों के लिए संस्कार केन्द्र की तरह : कलेक्टर…

*-कलेक्टर की अध्यक्षता में पोषण पखवाड़ा 2025 अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन*…

4 hours ago

राजनांदगांव : राजनांदगांव में जल संकट: गिरता भूजल स्तर और प्रशासनिक प्रयास…

- 54620 हेक्टेयर क्षेत्र में धान के बदले अन्य फसलों का हुआ विस्तार - जिला…

16 hours ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा…

- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15 अप्रैल तक सर्वे का कार्य प्राथमिकता से करें…

16 hours ago

राजनांदगांव : सीएमएचओ ने शहर के निजी अस्पताल संचालकों की ली बैठक…

राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन द्वारा सीएमएचओ कार्यालय…

16 hours ago

राजनांदगांव : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से नलकूप खनन के लिए 99 लाख 36 हजार रूपए की स्वीकृति पर ग्रामीणों ने किया आभार व्यक्त…

राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025।  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से राजनांदगांव विकासखंड…

18 hours ago

This website uses cookies.