राजनांदगांव । नगर सहित जिले में केमिस्ट्री जैसे विषय पर महारत हासिल डॉ. हेमलता मोहबे आज रात लगभग 9.15 बजे इस दुनिया में नहीं रहीं । कार्डियक अरेस्ट की वजह से आज संस्कारधानी ने एक महान शिक्षाविद को खो दिया । उनके असामयिक निधन की खबर सुन उनके अनन्य शिष्यों सहित नगर के गणमान्य नागरिक उनके बल्देव बाग स्थिति निवास में उमड़ पड़े । वे नगर के जाने माने एम डी डॉक्टर रमेश मोहबे एवं चंद्र शेखर मोहबे ( मुन्ना भैया )की बहन थीं।
संस्कारधानी नगरी में आज एक बड़ी शिक्षाविद के चले जाने से शोक का वातावरण निर्मित हो गया । जानी – मानी केमिस्ट्री की विशेषज्ञ और शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय , विज्ञान महाविद्यालय रायपुर की पूर्व प्राचार्य डॉ . हेमलता मोहबे ने अपने जीवनकाल में शिक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन किया । महाविद्यालय में अध्यापन कार्य के साथ ही उन्होंने हजारों छात्र – छात्राओं का कुशलता पूर्वक मार्गदर्शन करते हुए उन्हें शिक्षा जगत में सेवा करने हेतु प्रेरणा प्रदान की । दिवंगत डॉ. मोहबे ने आजीवन अध्ययन – अध्यापन से सतत संबंध रखते हुए दर्जनों विद्यार्थियों को रसायन शास्त्र में पीएचडी की उपाधि दिलाने में मेंटर की भूमिका का भी निर्वहन किया । आज अचानक चले जाने से राजनांदगांव नगर स्तब्ध है ।
दिवंगत मोहबे मैडम ने अपने पीछे भाई डॉ .रमेश मोहबे, डॉ .चंद्रशेखर मोहबे , राजेश मोहबे , डॉ. उषा , डॉ .संध्या ,बहन डॉ.मीना , भतीजे डॉ. सौरभ , डॉ. अभिनव , भतीजी डॉ. सुरभि , डॉ. समष्टि एवं सृष्टि का भरा – पूरा परिवार छोड़ गईं । उनकी देवलोक गमन यात्रा कल 12 अक्टूबर शनिवार को दोपहर 2. 30 बजे लखोली मुक्तिधाम के लिए निकाली जाएगी ।
होली पर्व के दौरान बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही । थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आम स्थान…
राजनांदगांव। लोकसभा क्षेत्र माननीय सांसद श्री संतोष पांडे जी गंज चौक राजनांदगांव में स्थापित बालाजी…
राजनांदगांव। शहर के शंकरपुर के दोस्तों का एक ग्रुप आज लगभग दोपहर 2 बजे शिवनाथ…
राजनांदगांव 13 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद श्री संतोष पांडे ने जिले…
राजनांदगांव 13 मार्च। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नागरिकों को रंग पर्व होली की हार्दिक…
राजनांदगांव छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12…
This website uses cookies.