नंदई स्थित शिव मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ा
राजनांदगांव, शाम अचानक से नंदई स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग के उपर कलश में भगवान शिव की आकृति उभर कर दिखने की खबर ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। जिसने भी यह खबर सुना वह भागते-भागते मंदिर पहुंच गया और भोलेनाथ के दर्शन कर अपने आपको धन्य माना। खासकर यहां महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
लगी जिसे लोग देखकर आश्चर्यचकित रह गए। पूरे सावन मास में यह छोटा शिव मंदिर विशेष आस्था का केन्द्र तो रहता ही है लेकिन आज इस बात को लेकर दिन भर ज्श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं का रैला लगा रहा। जैसे ही यह बात सामने आई, श्रद्धालुगण आस्था व उत्सुकतापूर्वक यहां पहुंचने लगे। प्रति वर्ष पूरे सावन महीने में दिनभर यहां पर सांस्कृतिक धार्मिक आयोजन भजन कीर्तन आदि होते है और आज भी यहां कीर्तन चल रहा था जब यह चमत्कार दिखा।
इस मंदिर से पूरे नंदई वासियों की गहरी आस्था जुडी हुई है। पहले इसे नाग शिव मंदिर कहते थे। बाद में डाक्टर डी सी जैन के प्रयास से नगर निगम से राशि स्वीकृत कराकर 5 वर्ष पूर्व इसका जीर्णोद्धार कराकर इसे पूर्णतः नया रुप प्रदान किया गया और शिव मंदिर नंदई के नाम से यह प्रचलित हुआ है।
लगभग 25 वर्षों से इस मंदिर से शिव भक्तों द्वारा कांवड यात्रा प्रति सावन सोमवार को निकाली जाती है लेकिन आज इस चमत्कार को देखकर लोगों ने श्रद्धाभाव से यहां विशेष पूजा अर्चना की। यहां लगातार ‘हर हर महादेव’ व ‘बोल बम का नारा है बाबा ही सहारा है’ जैसे जयघोष होते रहे। इन पंक्तियों के लिये जाने तक मंदिर में भक्तों का रैला लगा हुआ था और सभी भोले बाबा का दर्शन करना चाह रहे थे।
उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव जिले के प्रवास पर - ग्राम सिंघोला में आयोजित माँ…
- ग्राम उपरवाह व ढारा एवं नगर पंचायत एलबी नगर व घुमका तथा नगर निगम…
दिग्विजय स्टेडियम शहर की विशेष पहचान : कलेक्टर - कलेक्टर की अध्यक्षता में दिग्विजय स्टेडियम…
राजनांदगांव 08 मई 2025। छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं राशन दुकान के युक्तियुक्तकरण के तहत…
राजनांदगांव 08 मई 2025। एकीकृत बाल विकास परियोजना राजनांदगांव (ग्रामीण-2) घुमका अंतर्गत ग्राम पंचायत अउरदा…
सुुशासन तिहार - 2025 वार्ड स्तर पर आज चिखली स्कूल में समाधान शिविर का हुआ…
This website uses cookies.