नंदई स्थित शिव मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ा
राजनांदगांव, शाम अचानक से नंदई स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग के उपर कलश में भगवान शिव की आकृति उभर कर दिखने की खबर ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। जिसने भी यह खबर सुना वह भागते-भागते मंदिर पहुंच गया और भोलेनाथ के दर्शन कर अपने आपको धन्य माना। खासकर यहां महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
लगी जिसे लोग देखकर आश्चर्यचकित रह गए। पूरे सावन मास में यह छोटा शिव मंदिर विशेष आस्था का केन्द्र तो रहता ही है लेकिन आज इस बात को लेकर दिन भर ज्श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं का रैला लगा रहा। जैसे ही यह बात सामने आई, श्रद्धालुगण आस्था व उत्सुकतापूर्वक यहां पहुंचने लगे। प्रति वर्ष पूरे सावन महीने में दिनभर यहां पर सांस्कृतिक धार्मिक आयोजन भजन कीर्तन आदि होते है और आज भी यहां कीर्तन चल रहा था जब यह चमत्कार दिखा।
इस मंदिर से पूरे नंदई वासियों की गहरी आस्था जुडी हुई है। पहले इसे नाग शिव मंदिर कहते थे। बाद में डाक्टर डी सी जैन के प्रयास से नगर निगम से राशि स्वीकृत कराकर 5 वर्ष पूर्व इसका जीर्णोद्धार कराकर इसे पूर्णतः नया रुप प्रदान किया गया और शिव मंदिर नंदई के नाम से यह प्रचलित हुआ है।
लगभग 25 वर्षों से इस मंदिर से शिव भक्तों द्वारा कांवड यात्रा प्रति सावन सोमवार को निकाली जाती है लेकिन आज इस चमत्कार को देखकर लोगों ने श्रद्धाभाव से यहां विशेष पूजा अर्चना की। यहां लगातार ‘हर हर महादेव’ व ‘बोल बम का नारा है बाबा ही सहारा है’ जैसे जयघोष होते रहे। इन पंक्तियों के लिये जाने तक मंदिर में भक्तों का रैला लगा हुआ था और सभी भोले बाबा का दर्शन करना चाह रहे थे।
- मातृशक्ति महिलाओं को विविध योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित किया…
मोहला 23 दिसंबर 2024। अंबागढ़ चौकी के ग्राम तुहाडबरी…
- चरितार्थ हो रही है रेवती जंघेल के जीवन में मोहला 23 दिसंबर 2024।…
मोहला 23 दिसंबर 2024। जिला मुख्यालय मोहला में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए…
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
This website uses cookies.