राजनांदगांव 28 अगस्त। शहर के रियासत कालीन शीतला मंदिर के समीप स्थित नेहरू पार्क में आज शाम प्रेमी प्रेमिका के जोड़े ने एक दूसरे के गर्दन पर चाकू से वार कर जान देने का प्रयास किया। मामले को लेकर अभी पुलिस भी संशय में है। प्रेमी-प्रेमिका जान देना चाह रहे थे या फिर मामला कुछ और है यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। बहर- हाल दोनों को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पेंड्री में इलाज हेतु भर्ती किया गया है।
बसंतपुर थाना प्रभारी ने गार्डन में प्रेमी प्रेमिका द्वारा एक दूसरे पर जान लेवा हमले की पुष्टि की है। इस मामले में बहुत स्पष्ट जानकारी थाना प्रभारी द्वारा भी नहीं दी जा सकी है। उनका कहना था कि सूचना मिलने पर जब तक वे मौके पर पहुंचे गार्डन में मौजूद अन्य लोग घायल प्रेमी प्रेमिका को अस्पताल पहुंचा चुके थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम लगभग पांच बजे नेहरू पार्क शीतला मंदिर के पास भिलाई की युवती माधुरी ( 28 ) तथा खैरागढ़ का युवक धीरज ( 28 ) एक साथ पहुंचे थे। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनके बीच किसी प्रकार का विवाद हुआ या फिर वे दोनों खुद की मर्जी से जान देना चाह रहे थे
यह बात स्पष्ट रूप से सामने आई है कि दोनों ने एक दूसरे की गर्दन पर चाकू से वार किया है। अस्पताल स्थित पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार दोनों की स्थिति नियंत्रण में है, किंतु मौका-ए वारदात पर उपस्थित लोगों में से कुछ का कहना है कि लड़के की हालत अधिक गंभीर बनी हुई है। समाचार लिखे जाने तक बसंतपुर पुलिस प्रेमी प्रेमिका के स्थाई निवास का पता लगाने में जुटी। हुई थी।
राजनांदगांव 4 दिसम्बर। शहर मंे अतिक्रमण कर ठेला खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस…
राजनांदगांव 4 दिसम्बर। पशु मालिकों की लापरवाही से मवेशी निगम सीमाक्षेत्र के चौक चौराहों में…
- किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ के प्रति किया जाएगा जागरूक- हिमोग्लोबिन का किया जाएगा परीक्षण-…
प्रभारी सचिव श्री अविनाश चंपावत ने धान खरीदी केन्द्र गठुला, ग्राम बोईरडीह में जल जीवन…
राजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने वर्चुअल बैठक में शासकीय…
- 7 दिसंबर से 24 मार्च तक टीबी मुक्त भारत अभियानराजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। कलेक्टर…
This website uses cookies.