राजनांदगांव- कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जिले के अधिकांश धान खरीदी केन्द्रों में 80 प्रतिशत से अधिक धान की खरीदी हो गई है। इन सभी केन्द्रों में विशेष निगरानी रखने की जरूरत है। धान विक्रय के लिए बचे हुए शेष दिनों में सभी किसानों का धान खरीदा जाए। जिन धान खरीदी केन्द्रों में धान बेचने वाले किसानों की संख्या अधिक है, वहां बचे हुए दिन के अनुपात में टोकन जारी किया जाए। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र में धान का उठाव करने के निर्देश दिए। जिससे धान खरीदी के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध रहे। ऐसे धान खरीदी केन्द्र जहां धान खरीदी पूरा हो गया है, वहां उपलब्ध बारदाना और हमाल अन्य केन्द्रों में शिफ्ट करें। शेष दिनों में किसानों का पूरा धान की खरीदी की जाए। किसी भी किसान को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जिले के चार केन्द्रों में कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। सभी अग्रिम पंक्ति में काम करने वाले कोरोना टीका लगाए तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक करें। वहीं कोरोना सेम्पलिंग भी लगातार करने के निर्देश दिए हैं। सभी प्राथमिक कांटेक्ट वाले लोगों का सेम्पल लेकर जांच करें। कलेक्टर श्री वर्मा ने पंचायतों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी जनपद सीईओ पंचायतों में मनरेगा के तहत अधिक से अधिक कार्य प्रारंभ करें। जिससे मनरेगा के तहत अनेक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा। सभी तकनीकी सहायक को प्रत्येक पंचायत में कार्य प्रारंभ करके मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा प्रत्यके दिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी गौठानों में गोबर की खरीदी लगातार चलनी चाहिए।
गौठानों में पशुपालकों द्वारा गोबर विक्रय किया जा रहा है। इसकी एण्ट्री एप में होनी चाहिए। जिससे भुगतान के समय परेशानी नहीं हो। गौठानों में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट की जानकारी लेते हुए इसके विक्रय के लिए योजना बनाएं तथा वर्मी कम्पोस्ट के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना देश की अपनी तरह की पहली महत्वपूर्ण योजना है। इसका क्रियान्वयन सही ढंग से होना चाहिए। उन्होंने आकांक्षी जिले के संकेतकों की समीक्षा करते हुए कहा कि इसके संकेतकों से जुड़े हुए विभाग डाटा एण्ट्री समय पर करें। उन्होंने वनधन केन्द्र भवन निर्माण की जानकारी लेते हुए कहा कि इन केन्द्रों में महिलाओं द्वारा वन उत्पाद के प्रोसेसिंग का कार्य प्रारंभ किया जाए तथा उत्पादित वस्तुओं का मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दें। वनधन केन्द्र के प्रोडक्ट की जानकारी ट्राई फेड को उपलब्ध कराएं। जिससे राष्ट्रीय स्तर पर भी यहां के उत्पादों को मार्केट मिल सकें।
कलेक्टर श्री वर्मा ने समय-सीमा में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्व वसूली, पंचायतों में दुकानों के आबंटन, शासकीय जमीन आबंटन, नजूल में ऑनलाईन एण्ट्री, वन अधिकार पत्रों का पुर्नविलोकन, सामुदायिक वन अधिकार पट्टे, सामुदायिक वन संसाधन पत्र, राजस्व ग्राम के सर्वे की प्रगति, फसल बीमा वितरण सहित अन्य लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अजीत वसंत, वन मंडलाधिकारी खैरागढ़ श्री संजय यादव, अपर कलेक्टर श्री हरिकृष्ण शर्मा, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम राजनांदगांव श्री मुकेश रावटे एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान सभी एसडीएम एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए जुड़े रहे।
- 54620 हेक्टेयर क्षेत्र में धान के बदले अन्य फसलों का हुआ विस्तार - जिला…
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15 अप्रैल तक सर्वे का कार्य प्राथमिकता से करें…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन द्वारा सीएमएचओ कार्यालय…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से राजनांदगांव विकासखंड…
- 1 अप्रैल 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक लागू रहेंगी दरेंराजनांदगांव 04 अप्रैल 2025।…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जिले के जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार एवं संस्था…
This website uses cookies.