पार्षद ने कहा की वार्ड स्तर से महिलायो का सशक्त होना ही विकसित प्रदेश की चिन्हारी है
राजनाँदगाँव:-नगर पालिक निगम राजनाँदगाँव के राजीव वार्ड 42 में जन शिक्षण संस्था के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु छः मासी एवं वार्षिक ब्यूटी पार्लर,फैसन डिजाइनिंग जैसे कोर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया जिसमें 80 महिलाओ ने भाग लिया था जिन्हें आज निःशुल्क कोर्स पूरा करने पर उन्हें उनके प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वार्ड पार्षद ऋषि शास्त्री के हाथों वितरण वार्ड में स्थित सर्व-समाज सामुदायिक भवन में किया गया।
पार्षद शास्त्री ने महिलाओं के सम्बोधन में कहा कि पुराणों मेंभी यह बात स्पष्ट है कि ‘यत्र नारी पूज्यते तत्र देवता रमन्ते’ इस लिए नारी पूजनीय है तभी ईश्वर की कृपा बनी रहेगी आगे अपने सम्बोधन में कहा कि एक विकसित प्रदेश की कल्पना विकसित वार्ड से ही संभव है और जहां नारी सशक्त होने लगे तो समझो कि वह प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है,पार्षद ने महिलाओं को बधाई देते हुए हर सम्भव सहयोग करने का अस्वासन दिया है साथ ही एन जी ओ से आग्रह किया है कि सिलाई-कढाई जैसे और भी प्रशिक्षण जल्द ही महिलाओ को दिया जाए जनप्रतिनिधि और प्रशसन ऐसे कामो में निश्चित ही आप के साथ है।
इस कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्था ने युवा पार्षद की जुझरुक्ता की सराहना करते हुए कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति है पार्षद का सभी ने सहयोग के लिए आभार जताया साथ ही इस प्रकार से निरन्तर कार्यरत रहने संकल्प दिया।प्रशिक्षण में मुख्यरूप से जालम सर,अशरफ सर,ओमकार सर,फरहा खान,वेणुका साहू,रोजीना खान का अहम किरदार रखता है।
राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सड़कों का बुरा हाल है सड़कों की खस्ता…
महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को चन्द घंटे के भीतर भेजा गया सलाखों के…
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
This website uses cookies.