राजनांदगांव :-भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गुलाब वर्मा ने ग्राम लिटिया में श्रावण मास की पावन बेला पर एक दिवसीय मानस सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें अंबागढ चौकी और कवर्धा की नामी मंडलियों को आमंत्रित किया और दोनों ही मंडलियों ने भगवान श्री राम की महिमा का बखान बहुत ही सुंदर अंदाज में गीत और संगीत के माध्यम से किया। कवर्धा के गायक फन्नु बैरागी ने अपनी गायकी से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।
मानस सम्मेलन में अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा का आयोजन समीति के सदस्यों ने फूल माला से स्वागत किया। और साथ में जिला संयोजक दीपक चौहान का भी स्वागत किया गया।
मानस सम्मेलन के आयोजन मे जनमानस को संबोधित करते हुए नीलू शर्मा ने कहा कि श्री राम जब तक अयोध्या में थे श्री राम ही कहलाए लेकिन वन जाकर वापस लौटकर आए तो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम कहलाए। भगवान राम का जन्म ऐसे ही नही हुआ है, इस धरती पर बड़ती हुई राक्षसों के अपराध को रोकने एंव रावण का वध करने के लिए हुआ था। जब भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ तो श्री राम ने सब कुछ छोड़ा लेकिन उसने अपना धनुष बाण नहीं छोड़ा, क्योंकि उनको मालुम था मुझे रास्ते भर शत्रुओं का सर्वनाश करते हुए जाना है रावण का सर्वनाश करना है। राम की महिमा अपरंपार है इसलिए आप सब राम के चरित्रों को आत्मसात करे इसी में कल्याण है।
उक्त अवसर पर जिला पंचायत सदस्य भाई अशोक देवांगन, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेन्द्र हंसा, दिनेश शर्मा, जय महेश सिन्हा, प्रदीप त्रिवेदी, इंद्रजीत मानिकपुर, मनोहर यदु, नितिन खोब्रागढ़े, राम जी सिन्हा सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
- सुशासन तिहार के माध्यम से मिल रही अच्छी सुविधाराजनांदगांव 09 मई 2025। सुशासन तिहार अंतर्गत…
मां भानेश्वरी देवी के त्याग और तपस्या से समाज को मिला आशीर्वाद - उप मुख्यमंत्री-…
सुशासन तिहार- डोंगरगांव के ग्राम दीवानभेड़ी में समाधान शिविर संपन्न- ग्रामीणों से प्राप्त 2902 आवेदनों…
बच्चों महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर गली भ्रमण किया* *मां भानेश्वरी देवी मंदिर…
राजनांदगांव । श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र लखोली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर…
राजनांदगांव 09 मई 2025। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह की अध्यक्षता में…
This website uses cookies.