महापौर हेमा देशमुख के सहयोग से कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने मानव मंदिर चौक में गोबर से निर्मित निःशुल्क बांटे दिए
राजनांदगांव। महापौर श्रीमती हेमासुदेश देशमुख द्वारा आज शहर के मानव मंदिर चौक पर अयोध्या में राम जन्मभूमि के शिलान्यास (भूमिपूजन) पर प्रशन्नता जाहिर करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसजनों और कार्यकर्ताओं की उपास्थि में दीपक जलाकर खुशी जाहिर की ।इस अवसर महापौर श्रीमती हेमासुदेश देशमुख ने अपने करकमलों से आवाजाही कर रहे लोगों को श्रीराम के ननिहाल, जय सियाराम,1 दिया कौशल्या के श्री राम के नाम प्रतीक स्वरूप पांच-पांच दिए वितरित किए। ऐतिहासिक अयोध्या में रामजन्मभूमि पर विशाल मंदिर बनाने भूमिपूजन के अवसर संस्कारधानी के हृदय स्थल मानव मंदिर चौक पर महापौर श्रीमती हेमासुदेश देशमुख के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता और कांग्रेस जनों ने जय श्री राम ,जय श्री सिया राम के गगनभेदी नारे लगाकर शहर के हृदय स्थल को राममय वातावरण व भक्तिभाव सारोबार कर दिए।
इस दौरानमहापौर श्रीमती हेमासुदेश देशमुख ने कहा कि छत्तीसगढ़ कौशल्या माता की जन्मभूमि है,कौशल्या के राम का ननिहाल है तथा छत्तीसगढ़ की परंपरा है कि यहां भांजे के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया जाता है और कौशल्या पुत्र मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी और छत्तीसगढ़ के भांजे प्रभु श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर के शिलान्यास के ऐतिहासिक क्षण पर शहरवासियों सहित प्रदेश वासियों में स्वस्फूर्त गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है अयोध्या में भव्यता लिए मंदिर निर्माण भूमिपूजन के अवसर पर शहरवासी हर्षित हैं।
महापौर श्रीमती हेमासुदेश देशमुख ने कहा कि कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी का सपना अब साकार हुआ है, सन 1986 में ही प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के अथक प्रयासों से सर्वप्रथम राम मंदिर के दरवाज़े का ताला खोला गया था, सन1989 में प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के कार्यकाल में ही प्रभु श्री राम मंदिर का शिलान्यास कराया गया था। आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी के मंसानुरुप ही अयोध्या में मंदिर निर्माण होने जा रहा है ।उन्होंने ने कहा कि हमारे आस्था के प्रतीक मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम चंद्र जी के जन्मभूमि में श्रीराम मंदिर के निर्माण से सम्पूर्ण भारत में रामराज्य की परिकल्पना साकार होगी,महापौर ने इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री सिया रामभक्त माननीय श्री भूपेश बघेल जी द्वारा प्रभु श्रीराम जी की माता कौशल्या की जन्मभूमि चंदखुरी में भव्य मंदिर का निर्माण एवं राम वन -पथ गमन योजनाएं बनाने के लिए मुख्यमंत्री की तारिफें की।
दिए वितरण कार्यक्रम के दौरान सर्वे श्री. वित्तविकास निगम अध्यक्ष धनेश पाटिला जी,राजगामी संपदा अध्यक्ष विवेक वासनिक, नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता ,वरिष्ठ नेता श्रीकिशन खंडेलवाल ,प्रेम चंद बाफना जी,शरद चितलांगिया जी ,नथमल अग्रवाल जी,रमेश राठौड़ जी,शशिकांत अवस्थी जी।,पूर्व महापौर नरेश डाकलिया जी, पूर्व महापौर सुदेश देशमूख, सूर्यकांत जैन, बसंत बेहेकर, रमेश डाकलिया,पार्षद संतोष पिल्ले जी,पार्षद सतीश मशीह जी,पार्षद गणेश पवार,पार्षद ऋषि शास्त्री ,पार्षद शारद पटेल,पार्षद चम्पू गुप्ता, पार्षद अमीन हुडडा, पार्षद सुनीता फड़नवीस, सचिन तुर्राते पार्षद पूर्णिमा नागदेव,पार्षद पिंकी साहू,पार्षद भगचंद, पार्षद विनय झा, पार्षद मधुकर बंजारे,प्रदेश महासचिव शाहिद खान, प्रवीण मेश्राम, अमित चंद्रवंशी, वीरेंद्र चौहान,युवा काँग्रेस प्रदेश महासचिव निखिल द्विवेदी,एनएसयुआई जिला अध्यक्ष विप्लव शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष विवेक बहादुर, रजा यादव ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष रोशनी सिन्हा, सावित्री श्रीवास्तव, अंशुका बहेकर, हिमानी वासनिक, रश्मि चौधरी, रिना पटेल, लवली मेश्राम, प्रज्ञा गुप्ता, बबिता कुलदीप, दुर्गा देवांगन, कुंती साहू, सुनीता सिन्हा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष चेतन भानुशाली, मोहन साहू, सत्यम बघेल, अभिमन्यू मिश्रा, मानव देशमूख आदि कांग्रेस कार्यकर्ता श्रीराम भक्त कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25जिले में 59 हजार 503 किसानों से 2938799.20 क्विंटल धान की खरीदी…
न्यौता भोजन में बच्चों ने स्वादिष्ट गुड़ चिक्की, गुजिया, फल एवं भोजन का लिया जायकाग्राम…
एक आशियाना हुआ अपना...- फगुनी ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद- महिला सशक्तिकरण की…
- नोडल अधिकारी धान उपार्जन केन्द्रों करते रहें सतत निगरानी - कलेक्टरराजनांदगांव 12 दिसम्बर 2024।…
राजनांदगांव 12 दिसम्बर 2024। नगर पालिका आम निर्वाचन 2024 के निर्वाचक नामावली तैयार व पुनरीक्षण…
सफाई ठेकेदारों को अपने ठेका वार्ड के आस पास वार्ड में सफाई कर सहयोग करने…
This website uses cookies.