राजनांदगांव- विकासखंड राजनांदगांव के संकुल केंद्र रेंगाकठेरा के सभी 19 स्कूलों में बच्चों को ऑनलाइन अध्यापन कार्य शिक्षकों के द्वारा कराया जा रहा है। इसके सफल क्रियान्वयन हेतु शिक्षकों के द्वारा प्रतिदिन ऑनलाइन क्लास लेकर बच्चों को अध्यापन कार्य करवाया जा रहा है किंतु कई बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं होने से ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। वर्तमान समय में देश में कोरोना संक्रमण के कारण सभी स्कूल, कॉलेज बंद है बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा पढ़ाई तुंहर दुआर वेब पोर्टल की शुरूआत की गई है।
इसेे ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा ऑफलाइन योजना मोहल्ला स्कूल, लाउडस्पीकर स्कूल, बुलटू के बोल, मिस्ड कॉल गुरुजी प्रारंभ की गई ताकि सभी बच्चों को इसका लाभ मिल सके और इन योजनाओं को सफल बनाने के लिये पूरा शिक्षा विभाग प्रतिबद्धता एवं समर्पण से कार्य कर रहा है। जिन बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं है उनके लिए पढ़ाई तुंहर पारा के तहत ग्राम के पढ़े-लिखे युवा साथी, सेवानिवृत्त शिक्षक, शिक्षा समिति के सदस्य जो विद्यादान करना चाहते हैं उनसे संपर्क किया गया है। सरपंच, शिक्षा समिति एवं शिक्षा सारथी इन सभी के द्वारा प्रस्ताव लाकर शिक्षा सारथियों का गूगल फॉर्म सबमिट किया गया है और उसके पश्चात स्थान का चयन करके कार्य योजना बनाकर बच्चों को शिक्षा सारथी के माध्यम से पढ़ाना सतत जारी है एवं अन्य ग्रामों में भी गूगल फॉर्म सबमिट किया गया है जहां क्लास संचालन की तैयारी चल रही है । शिक्षक भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन भली-भांति कर रहे हैं कोरोना सर्वे एवं बच्चों का एडमिशन के साथ साथ सूखा राशन, पुस्तक, गणवेश वितरण की प्रक्रीया बच्चों को सामग्री घर पहुंचाकर पूर्ण की जा रही हैं।
वर्तमान में संकुल केंद्र रेंगकठेरा के अंतर्गत कई शिक्षा सारथी बच्चों को शिक्षा दान कर रहे हैं । ग्राम सिंगपुर से यमुना, जागेश्वरी, रत्ना, नम्रता, सपना, तान्या ग्राम बुंदेलीकला से रीना वर्मा, आरती वर्मा, रामखिलावन वर्मा, चमन कुमार वर्मा, पेमिन वर्मा, मोहबा से शिमला जांगड़े, पेमिन साहू, खुशबू साहू, किरण साहू, प्रतिमा साहू, खिलेश्वरी सिन्हा, टामिन निषाद, टिकेश्वरी यादव, भूमिका साहू, हसीना साहू, डुमरडीहकला से हीरामती साहू, प्रीति बघेल, मोरजध्वज, साजन पाल, बुंदेलीखुर्द से सोनूराम साहू, संगीता साहू, निशा वर्मा, संतोषी वर्मा, डारागांव से गजेंद्र कुमार कुंजाम, कपिलराम साहू, धनवंतिन सिन्हा, डोम्हाटोला से रोमा साहू, डोमेश्वरी साहू ,भीमेश्वरी साहू, उमेश्वरी वर्मा, भूमिका साहू, योगिता साहू, रेंगाकठेरा से किरण वर्मा, ओकेश्वरी मानिकपुरी, वंदना तिवारी, पुष्पा देवांगन, रूपा साहू, हर्ष, यशोदा सभी शिक्षा सारथियों को शिक्षकों के माध्यम से प्रतिदिन दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं तथा केंद्रों में जाकर बच्चों को अध्यापन कार्य भी करवाया जा रहा है। संकुल समन्वयक जीएम सिद्दीकी ने बताया कि उपरोक्त कार्यो के क्रियान्वयन में विकास खंड शिक्षा अधिकारी एन के पंचभावे, ब्लॉक नोडल अधिकारी श्रीमती भारती आहूजा आर्य, विकासखंड स्रोत समन्वयक के डी साहू, एबीईओ श्रीनिवास मिश्रा एवं श्रीमती गुप्तेश्वरी रावटे, जिला शिक्षा अधिकारी हेतराम सोम, जिला नोडल अधिकारी भूपेश साहू, जिला मीडिया प्रभारी सतीश ब्यौहरे इन सभी का सतत सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.