जिला सतनामी समाज ने की एल्डरमेन प्रतिमा बंजारे, राजेन्द्र व्यास को दी बधाई
राजनांदगांव. 14 जून – जिला सतनामी सेवा समिति पं.क्र.5041 की बैठक 13 जून को सतनाम भवन में संपन्न हुई। सर्वप्रथम बैठक में नगर निगम राजनांदगांव में सतनामी समाज की प्रथम महिला एल्डरमेन प्रतिमा बंजारे पति खिलेश बंजारे एवं राजेन्द्र व्यास को एल्डरमेन के पद पर मनोनयन होने पर जिला सतनामी सेवा समिति के अध्यक्ष सूर्य कुमार खिलारी, पंकज बांधव (अनु.जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं छ.ग. राज्य वन विकास प्राधिकरण मंडल के सदस्य) ने संयुक्त रूप से छ.ग. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, धनेश पाटिला (पूर्व मंत्री छ.ग.शासन) , भुनेश्वर बघेल (विधायक एवं अध्यक्ष, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण) को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा समाज की महिला एल्डरमेन प्रतिमा बंजारे को पुष्प गुच्छ से स्वागत कर मुंह मीठा कराया गया।
सूर्य कुमार खिलारी एवं पंकज बांधव ने प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा की प्रदेश की भूपेश सरकार प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग की सच्ची हितैषी है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जिला सतनामी समाज को 62 लाख रूपये की राशि विभिन्न कार्य योजना के लिए प्रदान किये है। उसके लिए भी प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिला सतनामी सेवा समिति के युवा प्रवक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर एस.सी. आरक्षण एवं शासकीय कर्मचारियों की पदोन्नति पर आक्रोश जताते हुए कहा अनुसूचित जाति वर्ग की आरक्षण 16′ पुन: करने की मांंग की एवं एससी एवं एसटी आरक्षण एवं शासकीय कर्मचारियों की पदोन्नति प्रकरण में कर्मचारियों का मामला में संगठन स्तर तथा शासन स्तर पर ठोस कार्यवाही करने की मांग की।
कार्यक्रम के अंतिम बिन्दु में समाज के (कोरोना काल) में कालकलवित होने वाले वरिष्ठ गणमान्य सदस्यों का स्मरण कर 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इसमें प्रमुख रूप से राजमहंत महेश दास रात्रे, रेशमलाल गायकवाड़, दिलीप कुर्रे, मुरली बंधे, भारत टंडन, गीता राय, मयाराम लहरे, गणेश राम कुर्रे, कुशाल लहरे, सुखराम जोशी, बाबूलाल जोशी, लालचंद भारती, भीखम चांदनी, शशि रात्रे, मंथीर मंडले, विजय कुमार बांधे … आदि शामिल है।
इस अवसर पर समाज के सर्वश्री सूर्य कुमार खिलारी, प्रो. जी.पी. रात्रे, पुनुराम देशलहरे, सूर्यकांत भंडारी, विजय राय, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय मारकंडे, सुलोचना मारकंडे, कांति बंजारे, अंजू बंजारे, राजकुमारी, प्रतिमा बंजारे, बृजलाल महिलांगे, सुंदर चतुर्वेदी, धनेश्वर मारकंडे, अनादिराम चंदेल, लोरिकदास सायतोड़े, तामेश्वर बंजारे, खिलेश बंजारे, राजेन्द्र बंजारे, धनेश्वर जांगडे, गोपेन्द्र बंजारे, कौशल कुर्रे आदि उपस्थित थे।
- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सड़कों का बुरा हाल है सड़कों की खस्ता…
महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को चन्द घंटे के भीतर भेजा गया सलाखों के…
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
This website uses cookies.