राजनांदगांव । कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक वार रूम (कंट्रोल रूम) में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि ऑक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता एवं रिफिलिंग की व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा 100 ऑक्सीजन सिलेण्डर जिले को प्रदान किए गए हैं । इसके अलावा 70 नए ऑक्सीजन सिलेण्डर तथा अन्य स्थानों से भी ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था की जा रही है ।
उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेण्डर से अतिरिक्त सुविधा मरीजों को मिलना चाहिए । | शासकीय मेडिकल कालेज पेण्ड्री के अरविंद चौधरी ने बताया कि ऑक्सीजन बेड में ऑक्सीजन सिलेण्डर की आपूर्ति कर दी गई है। वहीं 16 अतिरिक्त बेड में भी ऑक्सीजन की सुविधा प्रदान की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेण्डर की रिफलिंग की पर्याप्त व्यवस्था रखें तथा रिफलिंग समय पर करवाएं। डोंगरगढ़, खैरागढ़ एवं डोंगरगांव तथा अन्य विकासखंडों से भी बड़े ऑक्सीजन सिलेण्डर की मांग आ रही है । श्री वर्मा ने कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य चलता रहेगा। नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करें। वैक्सीनेशन कराने पर नागरिकों को कोरोना वायरस से सुरक्षा मिलेगी। ।
उन्होंने कहा कि कोविड- 19 महामारी की इस आपातकालीन परिस्थिति में सभी अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं। उन्होंने कहा कि अनुविभाग में एसडीएम इन्सीडेन्ट कमाण्डर होते हैं। उन्हें राहत आपदा के तहत विकासखंड एवं तहसीलखंड स्तर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियमानुसार ड्यूटी लगाने के लिए अधिकृत किया गया है ।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.