राजनांदगांव । जिला अनुसूचित जाति सुरक्षित सीट डोगरगढ़ विधानसभा के विधायक सत्ता पक्ष के होने के बावजूद क्षेत्र में अपने ढाई साल पूर्ण होने के बाद भी विकास कार्य शुन्य जनता से कोसों दूर है, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 के जिला पंचायत सदस्य व आबकारी विभाग समिति के सलाहकार राजेश श्यामकर स्थानीय विधायक व घुमका क्षेत्र के कांग्रेसियों नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए बताया है कि छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई साल पूर्ण होने के बाद घुमका क्षेत्र में कितना विकास कार्य हुए हैं,
जरा जनता के सामने अखबार के माध्यम से लोगों को जानकारी दें सिर्फ विधायक को बचाने के लिए विधायक के इशारे पर बयान बाजी ना करें । युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ वैष्णव व घुमका कांग्रेश अध्यक्ष रतन यादव दोनों नेता उनका क्षेत्र सहित डोंगरगढ़ क्षेत्र में कितना विकास कार्य हुआ है, और जनता स्थानीय सत्तापक्ष के विधायक के प्रति कितना विश्वास खो चुके हैं, जो खुद को मालूम है, लेकिन अपने आप को अखबार की सुर्खियों में बने रहने के लिए बयान बाजी कर रहे हैं, घुमका कांग्रेस के अध्यक्ष रतन यादव जी आपको अच्छे से मालूम है,
बीरएझर से चारभाठा पहुंच मार्ग कितनी जर्जर अत्यंत दयनीय होने के बाद भी लोग विधायक को अपनी पीड़ा सुनाने के लिए भी उचित नहीं समझते है, इसलिए आज तक विधायक बिरएझर रोड को ढाई साल में सुधार नहीं पाए जरा विधायक को पूछिए मतदाता कांग्रेस को वोट नहीं दिए हैं, या भाजपा को वोट देकर बहुत बड़ी गलती किए हैं, जिसका खामिया जर्जर सड़क पर चलने के लिए मजबूर हैं। श्री श्यामकर ने घुमका क्षेत्र कांग्रेसी नेता रतन यादव जी को आड़े हाथ लेते हुए बताया है कि उनके क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य हुए हैं, वह क्षेत्र की आम जनता को अच्छे से मालूम है ।
भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सरकार डॉ रमन सिंह की अथक प्रयास से हुआ है, रही बात मुरमुंदा सोसाइटी की व्यवस्था की है, आप इतने बड़े नेता नहीं हो कि सोसाइटी के समस्याओं को लेकर बयानबाजी कर रहे हो अगर वास्तव में किसान पुत्र होते तो किसानी वह समय पर खाद बीज उपलब्ध समस्याओं के बारे में बयान करते आपने किसानों की पीड़ा दर किनारे करते हुए करते हुए सोसाइटी व विधायक के इशारे पर सफाई दे रहे हैं
रतन यादव जी पहले अपने पास पुख्ता सबूत रख ले फिर बयान बाजी करें आपके ग्राम सलोनी के ही पास बिरएझर पहुंच मार्ग की स्थिति से बीरएझर के आम जनता से रूबरू होकर उनकी दुख दर्द पीड़ा को समझिए और बतलाइए आप लोगों की बहुत बड़ी भूल जो कांग्रेस को वोट देकर जिसका गलत किए हैं, जिस कारण आज बीरेझर पहुंच मार्ग सत्ता पक्ष के विधायक होने के बाद भी ढाई साल में सड़क मार्ग नहीं बन पाया।
इसलिए आप लोग जर्जर सड़क पर चलने के लिए मजबूर हैं। रतन यादव जी आपकी मजबूरी है, कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं, इसलिए आप कांग्रेसके के पक्ष में बात कर रहे हैं, लेकिन अपने दिल में जरा हाथ रख कर बतलाइए 15 साल में भारतीय जनता पार्टी ने घुमका क्षेत्र में कितना विकास किए हैं, जो आप स्वयं देख रहे हैं, आपकी मजबूरी है, जनता के सामने सही बात नहीं कर पाते रही सवाल विधायक की लोकप्रियता से घबराने की बात जो विधायक स्वयं अपने स्थानीय क्षेत्र के आसपास विकास नहीं कर पा रहे हैं, तो क्या डोगरगढ़ विधानसभा मे विकास कार्य में रुचि रख पाएंगे।
बीरएझर, चारभाटा व मुरमुंदा ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करते समय राजेश श्यामकर के साथ मुख्य रूप से भाजपा घुमका मंडल अध्यक्ष जागेश्वर साहू, महामंत्री परदेशी सोनबोइर, अनु.जाती मंडल अध्यक्ष विनोद बारले, मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, मंडल कोषाध्यक्ष धलसिंग साहू, भाजयुमो उपाध्यक्ष जनक साहू, उपाध्यक्ष अक्षय कुमार सहित मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.