राजनांदगांव, 18 फरवरी। राजनांदगांव पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी की एक बड़ी खेप जब्त की है। शुक्रवार को पुलिस ने सोमनी क्षेत्र के ठाकुरटोला टोल प्लाजा में नाकेबंदी की एक सब्जी गाडी में से 20 लाख की अवैध शराब बरामद की है। वहीं पुलिस ने तस्करी के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए सब्जी गाड़ी का इस्तेमाल किया था।
सूचना के आधार पर पुलिस ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से दो अलग-अलग वाहनों में शराब ले जा रहे आरोपियों को धरदबोचा। शनिवार को एएसपी लखन पटले एवं सीएसपी अमित पटेल ने बताया कि 17 फरवरी को टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कर एक वाहन को रोका गया। जिसमें सब्जी भरी हुई थी। जांच करने पर सब्जी के नीचे 100 पेटी अंग्रेजी शराब मिली।
पुलिस ने वाहन चालक आकाश लोखंडे (नागपुर), हेल्पर मनोज काडे (नागपुर) को मौके में ही हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर पुलिस को आरोपियों ने बताया कि निलेश सोलेट और बंटी मातेरकर स्वयं के बुलेरो वाहन में शराब की पेटियां भरकर दी थी। दोनों को महाराष्ट्र के सावनेर से रवाना कर भिलाई- दुर्ग के बाबा नाम के व्यक्ति को सप्लाई करने की जिम्मेदारी दी गई थी। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
उधर पुलिस ने डोंगरगांव के कुमर्दा क्षेत्र में भी शराब की दूसरी खेप बरामद की है। पुलिस ने महाराष्ट्र- नागपुर के रोहित बाबर और आमिर खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस को जांच में पता चला कि उक्त शराब को दुर्ग-भिलाई में खपाने की तैयारी थी। इस तरह पुलिस ने अलग-अलग तस्करों से अवैध शराब की पेटियां जब्त की है।
राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में मंडल, बोर्ड और निगम अध्यक्षों की घोषणा कर…
राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 3 अप्रैल 2025 को राजनांदगांव जिले…
राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय…
राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सत्र…
राजनांदगांव 2 अप्रैल। शहर मंे अतिक्रमण कर ठेला खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस…
निगम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर कर्मचारियो से समय पर उपस्थिति होने कहा राजनांदगांव 2…
This website uses cookies.