छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : सब स्टेशन कर्मियों की लापरवाही के चलते विद्युत प्रवाह की चपेट में आने से एक की मौत…

राजनांदगांव – स्थानीय बिद्युत सब स्टेशन में वन प्लस टू पद पर कार्यरत राजू पटेल पुत्र धीरजू पटेल उम्र लगभग 30 वर्ष की कल यहां सब स्टेशन कर्मियों की गम्भीर लापरवाही के चलते विद्युत प्रवाह की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गाँव में शोक की लहर के साथ ही ग्रामीणों में जिम्मेदार विद्युत कर्मियों को लेकर गम्भीर आक्रोश देखा जा रहा है।

Advertisements

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कोदवा गोडान निवासी राजू पटेल स्थानीय विद्युत उप केंद्र के अंर्तगत दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्यरत था और लाइन सुधारने का काम करता था। बताया जाता है कि रोज की तरह कल 26 नवम्बर को भी वह दोपहर में कोदवा गोडान स्थित शराब भट्टी के आसपास बिजली खम्भे पर चढ़कर लाईन सुधार कार्य कर रहा था।

उल्लेखनीय है कि लाईन सुधार कार्य हेतु सर्वप्रथम सब स्टेशन से परमिट लेकर लाईन बन्द कराया जाता है और इसके बाद सुधार कार्य में लगे व्यक्ति द्वारा लाइन चालू करने के लिए सूचित करने के बाद ही सब स्टेशन से लाईन चालू किया जाता है। बताया जाता है कल भी राजू पटेल ने बाकायदा सब स्टेशन से परमिट लिया था और लाइन बन्द होने के बाद ही अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहा था।

जानकारी के अनुसार इस दौरान कल दोपहर लगभग तीन बजे के आसपास राजू पटेल बिजली के तीन खम्भों पर लाइन सुधार करने के बाद चौथे खम्भे पर चढ़ा हुआ था। इसी बीच बिना किसी पूर्व सूचना अथवा चेतावनी के अचानक ही बिजली चालू कर दिए जाने से खम्भे पर बिजली तारों को सुधार रहे राजू पटेल बिजली करंट की जबरदस्त चपेट में आ गया और झुलस कर बिजली खम्भे से नीचे गिर गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया और इसके बाद आनन फानन में उसे निजी वाहन से कुकदुर स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया, किन्तु डॉक्टर ने उसकी स्थिति को देखते हुए तत्काल जिला अस्पताल कवर्धा रिफर कर दिया जहां रात में इलाज के दौरान राजू की मौत हो गई।

शाम समाचार लिखे जाने के समय यहाँ उसका रोते बिलखते परिजनों द्वारा स्तब्ध और आक्रोशित ग्रामवासियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया जा रहा था। बिजली कर्मियों की गम्भीर और अक्षम

लापरवाही के चलते राजू पटेल की असामयिक मौत ने उसके दो बेटियों और एक बेटे को अनाथ कर दिया वहीं युवा पत्नी का जीवन साथी छीनकर बेसहारा कर दिया है। ग्रामीणों ने शासन से घटना की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों पर कार्यवाही और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार विभागीय अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजे के अलावा मदद का आश्वासन दिया गया है।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : वर्धमान नगर जी.ई.रोड उद्यान में बनेगा अटल परिसर ,करेगे वर्चुअल शिलान्यास…

*मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अटल जयंती के अवसर पर* *विधानसभा अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति…

2 hours ago

राजनांदगांव : महतारी वंदन योजना महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान और घर में लेकर आयी खुशियां…

*- ममता बच्ची के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत राशि कर रही जमा* राजनांदगांव…

2 hours ago

राजनांदगांव : महतारी वंदन योजना एक उपहार,ललिता तीज-त्यौहार में खरीद रही अपनी पसंद का सामान…

राजनांदगांव 23 दिसम्बर 2024। शासन की महतारी वंदन योजना आर्थिक दृष्टि से मजबूत बना रही…

2 hours ago

राजनांदगांव : महतारी वंदन योजना गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं के लिए बनी सहारा…

*- बुजुर्ग जयंती निषाद अपने दवाई एवं ईलाज के लिए कर रही प्राप्त राशि का…

2 hours ago

राजनांदगांव: सरस्वती को घर की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर रहने की नहीं पड़ती जरूरत…

*महतारी वंदन योजना से महिलाओं के योगदान एवं उनकी भागीदारी को पहचान व सम्मान देने…

2 hours ago

This website uses cookies.