राजनांदगांव- जिले में समाज सेवकों द्वारा चौक चौराहो एवं वार्डो में रोको टोको अभियान चलाकर लोगो से वैक्सीन लगाने और मास्क लगाने की अपील की जा रही है।
जिला हेड प्रमेश विजयवार ने बताया कि राजनांदगांव जिले में रोको अउ टोको जागरूकता अभियान 1 मई से यूनीसेफ एम सी सी आर( मीडिया कॉलेक्टिव फ़ॉर चाइल्ड राइट्स) के तत्वाधान में चलाया जा रहा है। वोलेंटियर्स द्वारा प्रतिदिन अलग अलग चौक चौराहो, वार्डो में जाकर लोगो से कर रहे है मास्क एवं वैक्सीन लगाने की अपील। वोलेंटियर्स द्वारा वार्डो में चौक चौराहो में जाकर सामाजिक स्थानीय बोली भाषा मे मास्क मास्क बनाने और समय समय पर हाथ धोने के बारे में बताया गया।साथ ही वैक्सीन लगाने की अपील भी की जा रही है ।
वैक्सीनेशन को लेकर लोगो में जो गलत अफवाहे,धारणाये बनी है उसे बदलने की कोशिश वोलेंटियर्स द्वारा की जा रही है। सभी वोलेंटियर्स का एक ही मकसद है समाज सेवा, सभी का कहना है केसेस कम हुई तब से लोग जो छोटी- छोटी सावधानी बरतनी चाहिए उसे भूल गए है सावधानियां नही बरत रहे है ,हमारा प्रयास जारी है कि लोगो छोटी छोटी आदतों को अपनाये ओर कोरोनो को दूर भगाने में जागरूकता अभियान की कड़ी को आगे बढ़ाए ।जब तक हम जागरूक नही होंगे तब तक हम कोरोना की जंग से नही लड़ पाएंगे।
कोरोना को हराने के लिए जुड़े सक्रिय स्वयं सेवक प्रमेश विजयवार,विनोद कुमार टेम्बूकर,नितेश अगरवाल, रोहित झा, हर्ष वर्मा,उत्कर्ष मिश्रा, प्रीति झा, इंद्राणी वर्मा, हेमा साहू,नीलिमा वैष्णव, होमिका साहू, ढालेश्वरी साहू, हीना साहू, ममता निषाद, दामिनी पटेल, खुशियाली साहू, कुमेश्वर गंधर्व, चंद्रप्रकाश कोसरे, सौरभ जाम्बुलकर, मोहम्मद रफीक आदि 25 से 30 स्वयं सेवकों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।
*नाबालिक बालिका को भगाने में मदद करने वाले आरोपी गिरफ्तारफरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक…
- महिला समूह के प्रयासों को कलेक्टर ने सराहा - कलेक्टर ने महात्मा गांधी औद्योगिक…
- बाल विवाह एक सामाजिक कुप्रथा, रोकने ग्राम पंचायतों में चलाएं जागरूकता अभियान - श्रम…
राजनांदगांव।आज संसद भवन में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के दिल्ली प्रवास के…
खैरागढ़ में 38638 बकायेदार उपभोक्ताओं की काटी बिजली कनेक्शन, कार्यवाही से मचा हड़कंप, 11533 ने…
राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…
This website uses cookies.