राजनांदगांव: सर्वाधिक ऑनलाइन क्लास लेने का बनाया रिकार्ड, बच्चे भी ले रहे उत्साह से पठन, पाठन में भाग…

राजनांदगांव। कहते हैं, सफलता वह पैमाना है जो दूसरे लोग तय करते हैं पर संतुष्टि का पैमाना स्वयं तय करना पड़ता है। नई ऊर्जा, जोश, जुनून व जज्बे के साथ उपरोक्त कथन को तुमड़ीबोड की शिक्षिका कुमकुम झा, लता वैष्णव व बड़गांव चारभाठा की रीता गुप्ता ने सच कर दिखाया है। तीनों शिक्षिकाओं ने डोंगरगांव शिक्षा खंड क्षेत्र में सर्वाधिक ऑनलाइन क्लास लेने का न सिर्फ रिकार्ड बनाया बल्कि सीजी वेब साइट में अपने स्वयं का वीडियो भी अपलोड किया है जिसका फायदा बहुसंख्यक विद्यार्थी उठा पाएंगे।  

Advertisements

         पढ़ई तुंहर दुआर के नोडल अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी संकट के इस दौर में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना पढ़ई तुंहर दुआर के नाम से जारी है। महामारी काल मे चहुंओर विपरीत परिस्थितियां निर्मित हुई है। शासनादेश तहत सावधानी व सतर्कता के चलते शिक्षक व विद्यार्थी स्कूल नही जा पा रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में पढई तुंहर दुआर योजना तहत वेब माध्यम से दूर बैठकर आभाषी कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।

विकासखंड डोंगरगांव क्षेत्र के स्कूलों में इस योजना के शुरुआती समय से ही विभिन्न सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से कक्षाएं संचालित हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को पूरी तरह तैयार करने में अब भी समय लग रहा है पर ऑनलाइन क्लास का संचालन बखूबी किया जा रहा है। अब तक विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिकाओं के द्वारा अंचल में तकरीबन 2000 से अधिक ऑनलाइन कक्षाएं ली जा चुकी हैं जिनमें से सर्वाधिक कक्षाएं लेने वालों में शासकीय हायर सेकंडरी तुमड़ीबोड की शिक्षिका लता वैष्णव, कुमकुम झा व बड़गांव चारभाठा की रीता गुप्ता के नाम शुमार हैं। जिनमे से लता व कुमकुम ने तो सीजी वेबसाइट पर अपना स्वयं का वीडियो भी अपलोड किया है।

अधिकतर व निरंतर क्लास लेने वालों में हाई स्कूल हरदी टेका के शीला साहू, रामेश्वरी पटेल व श्रीमती चिन्तु देवांगन के नाम भी शामिल हैं। शिक्षक, शिक्षिकाओं ने शासन की मंशानुरूप ऑनलाइन पढ़ाई का एक सकारात्मक वातावरण तैयार किया है जिससे विद्यार्थी, पालक व शिक्षक संतुष्ट हैं व उत्साह के साथ अपनी सक्रिय सहभागिता निभा रहे हैं।          

      डीएमसी भूपेश साहू, बीईओ रोहित लाल पात्रे, पढ़ई तुंहर दुआर के नोडल अधिकारी राजेश शर्मा, बीआरसी अरविंद रत्नाकर, बीटीआई के प्राचार्य रामअवतार साहू, एबीओ सुश्री रश्मि ठाकुर, क्षितिज सोरी, जयंत साहू ने पढ़ई तुंहर दुआर से जुड़े तमाम शिक्षक,  शिक्षिकाओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और बेहतर करने की अपेक्षा की है।

Lokesh Rajak

Recent Posts

बंग्लादेश में हिंदुओं की हत्या,संतो की गिरफ्तारी के विरोध में सर्व हिन्दू समाज का बालोद में आक्रोश रैली…

हिन्दुओ के ऊपर हमले को लेकर हिन्दू समाज मे भारी आक्रोश,बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी…

1 hour ago

राजनांदगांव: रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु 13 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित…

राजनांदगांव 03 दिसम्बर 2024। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार जिले में रानी…

1 hour ago

राजनांदगांव: जनसम्पर्क विभाग के लिपिक देवेन्द्र यादव एवं सफाई कर्मी बिंदा बाई को सेवानिवृत्त होने पर निगम में दी गई बिदाई…

राजनंादगांव 3 दिसम्बर। नगर निगम के जनसम्पर्क एवं स्वास्थ्य विभाग मे कार्यरत कर्मचारी अधिवार्षिकी आयु…

1 hour ago

राजनांदगांव: आयुक्त ने राजस्व विभाग की समीक्षा मे वार्डवार वसूली की ली जानकारी…

वार्डो में शिविर लगाकर वसूली करने, क्यू आर कोड से वसूली व सतप्रतिशत दुकान प्रीमियम…

2 hours ago

राजनांदगांव: विधानसभा अध्यक्ष ने ढाई करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की क्षेत्रवासियों को दी सौगात…

*छत्तीसगढ़ राज्य निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर : विधानसभा अध्यक्ष* *- विधानसभा अध्यक्ष ग्राम…

4 hours ago

This website uses cookies.