छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : सर्व समाज की बैठक , आपसी भाईचारा बनाए रखने और तीज त्यौहार में शामिल होने समिति बनाने का निर्णय…

राजनांदगांव – सोसल मिडिया के व्दारा,साम्प्रदायिक सौहर्द्र बिगाडने वालो के खिलाफ राजनंदगांव जिले मे सर्व समाज की बैठक एक निजी होटल मे आहूत की गई, जिसमें शहर की सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों के खिलाफ सभी समाज मिलकर कानूनी कार्रवाई करने और आपसी भाईचारा की मिसाल पेश कर सभी समाज एक दूसरे के तीज त्यौहार में शामिल होने को लेकर बैठक में समिति बनाने का निर्णय लिया है। बैठक मे हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई सहित सभी समाज के पदाधिकारी एवं प्रमुख लोग शामिल हुए ।बीते कुछ वर्षों में सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का कार्य सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है,

Advertisements

जिसमें कुछ लोगों के द्वारा झूठी, भ्रामक और अधूरी जानकारियों को समाजिक माहौल खराब करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाता है, जिससे अंजान सैकड़ों और हजारों लोग इस मैसेज को फॉरवर्ड करते हैं। वहीं देवी-देवताओं, धर्म गुरूओ सहित अन्य धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट भी डाली जाती है, जिससे धार्मिक भावना भड़कने के साथ दंगों की स्थिति निर्मित होती है और आपसी सौहार्द्र भी खराब होता है जिससे सामाजिक दूरियां भी बढ़ती है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए ऐसे मामलों में लगाम कसने के लिए राजनांदगांव शहर के एक निजी होटल में हिंदू, मुस्लिम , सिख, ईसाई सहित सभी समाज के पदाधिकारी और और प्रमुखों के द्वारा सर्व समाज की बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में सभी ने निर्णय लिया कि मन की दूरियों को खत्म कर सामाजिक सौहार्द्र की मिसाल पेश करनी है। शहर में सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाला वातावरण निर्मित नहीं होने दिया जाएगा, एक दूसरे के सुख-दुख में सब सहभागी रहेंगे और एक दूसरे के तीज त्यौहार में भी शामिल होंगे। बैठक में यह बात भी सामने आई कि आज का माहौल, राजनीतिक बयान बाजी और सोशल मीडिया धार्मिक भाईचारा बिगाड़ने के लिए बड़ा जिम्मेदार है। सभी समाज प्रमुखों ने इस बैठक के माध्यम से देश और प्रदेश में एक मिसाल कायम करने के लिए समिति गठन करने का निर्णय लिया है, जिसमें सभी मिलकर ऐसे लोगों का विरोध करने के साथ ही जरूरत पड़ने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कराएंगे।

सर्व समाज की इस बैठक में भारत माता की जय घोष के नारे लगाए गए और बीते कुछ घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए आगे इस तरह का कोई भी वातावरण निर्मित नहीं होने देने का संकल्प भी सभी समाज प्रमुखों ने मिल कर लिया है। राजनांदगांव के सर्व समाज की इस पहल से सभी को सीख लेने की जरूरत है ताकि आज के इस बदलते माहौल में भी सामाजिक एकता और अखंडता को मजबूत किया जा सके।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : हिन्द सेना मे दक्ष वैद्य को युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष की मिली कमान,पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दी बधाई…

राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…

11 hours ago

राजनांदगांव : आयुक्त ने ली जल विभाग के वाल्वमेन एवं पंप आपरेटरो की बैठक…

टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…

12 hours ago

राजनांदगांव : साफ सफाई का जायजा लेने आयुक्त आज पहुचे हाट बाजार व मटन मार्केट…

साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…

12 hours ago

रायपुर: सहायक संचालक अमित शुक्ला और जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने डोंगरगढ़ ब्लॉक के परीक्षा केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण…

रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…

13 hours ago

This website uses cookies.