राजनांदगांव- श्री डी . श्रवण , श्रीमान अति . पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जयप्रकाश बदई , श्रीमान अनु . अधि . पुलिस डोंगरगढ़ श्री चंद्रेश ठाकुर के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 05/10/2020 को थाना प्रभारी बागनदी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े के नेतृत्व में थाना बागनदी पुलिस स्टाफ , मुखबिर से सुचना मिलने पर की एक व्यक्ति सफ़ेद रंग की स्वीफ्ट कार में अवैध शराब देवरी ( महाराष्ट्र ) से राजनांदगांव की ओर परिवहन करने वाला है , की सुचना तस्दिकी व शराब रेड कार्यवाही हेतु बागनदी चौक पहुंच कर घेरा बंदी किये ।
कुछ देर में एक सफेद स्वीफ्ट कार क्र . CG 0861774 दिखी जिसे रोकने पर कार चालक ने कार की रफ्तार बढ़ा दिया एवं भागने लगा जिसका पीछा करने पर कार चालक ने हाईवे रोड से दीवानटोला मोड़ में अन्दर बांस नर्सरी के पास कच्चा रास्ता में गाड़ी रोक कर अंधेरे में जंगल में भाग गया । दौरान समक्ष गवाहन के कार को चेक करने पर कार क्र . CG 08 K 1774 की पीछे तरफ काला कम्बल में ढंका हुआ 33 पेटी , प्रत्येक पेटी में 50-50 पौआ मध्य प्रदेश निर्मित सिलबंद अंग्रेजी GOA व्हिस्की रखा था । कुल जुमला 1650 पौआ , प्रत्येक पौआ में 180 एम.एल. जुमला 297,000 एम.एल. कीमती 214,500 / – रूपये एवं सफ़ेद रंग की स्वीफ्ट कार कीमती लगभग 4,00,000 / रूपये कुल मशरुका जुमला कीमती 6,14,500 / – रूपये समक्ष गवाहन जप्त कर अज्ञात आरोपी कार चालक के विरुद्ध थाना बागनदी में अपराध क्र . 45/2020 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण में आरोपी फरार है , जिसकी गिरफ्तारी पृथक से की जाती है । उपरोक्त शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी . कार्तिकेश्वर जांगड़े , उप . निरी . प्रमोद शर्मा , सउनि पंचुराम मंडावी , प्र.आर. 522 वीरेंदर नाविक , प्र.आर. 169 संतोष वर्मा , आर . 71 रूपेन्द्र वर्मा , आर . 57 नामदेव नागवंशी , आर . 1006 योगेश कुमार का विशेष योगदान रहा ।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.