विकसित भारत संकल्प यात्रा के शंकरपुर शिविर में जनसमान्य को केन्द्र सरकार की योजनाओं की दी गयी जानकारी, वार्डवासियों ने बड़ी संख्या में लिया आवेदन
मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत् लाभार्थियों ने अनुभव साझा कर प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
राजनांदगांव 13 जनवरी। भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से निकली विकसित भारत संकल्प यात्रा आज दोपहर शंकरपुर पहुची, जहॉ शिविर के माध्यम से लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ देने विभिन्न विभाग की स्टाल लगायी गयी।
शिविर का शुभारंभ राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री संतोष पाण्डे ने फिता काट कर छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित कर किया। शुभारंभ पश्चात सांसद श्री पाण्डे सभी स्टालो का अवलोकन कर हितग्राहियो से रूबरू हो केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने अपील की, उन्होंने अपना हैल्थ चेकअप भी कराया।
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लगभग 180 वेन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गैरंटी वाली चल रही है, कल तक ग्रामीण क्षेत्रों में वेन के माध्यम से केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी और से शहर में आज से वेन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे देश यशस्वी प्रधानमंत्री जी मोदी जी देश को विकसित राष्ट्र बनाने तथा संवारने का कार्य कर रहे है। उनकी सोच है की शहर सहित ग्रामीण व्यवस्था सुदृण हो।
आज वेन एवं शिविर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना, विश्वकर्मा योजना, आवास योजना, स्व निधि योजना का लाभ देने के अलावा राशन कार्ड, श्रम कार्ड बनाने विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गयी है। उन्होंने कहा कि सभी बढ़ चढकर शिविर का लाभ उठावे।
शंकरपुर में आयोजित शिविर में छ.ग. वेयर हाउस कार्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, वार्ड के पार्षद श्री शिव वर्मा, पार्षद श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, पूर्व पार्षद श्री दीपक चौहान सहित जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे।
सांसद सहित अतिथियों का निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, उपायुक्त श्री मोबिन अली व अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। स्वागत पश्चात अतिथियों ने मोबाईल वेन का फिता काटकर शुभारंभ किया। सांसद श्री पाण्डे ने उपस्थितजनों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, भारत की एकता को सृदृण करने तथा देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने का संकल्प दिलाया।
शिविर में अपने संबोधन में नीलू शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय श्री मोदी जी का मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास और भारत को विकसित करना है। उनका 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है, जिसमें उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयान किया,
जिसका लाभ देश के हर व्यक्ति को मिले, इसके लिये उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ किया है। उन्होंने कहा कि आप सभी केन्द्र की योजनओं का लाभ ले और लोगों को भी इसके बारे में जानकारी देवे। पार्षद श्री शिव वर्मा ने अपने उद््बोधन में कहा कि शंकरपुर के शिविर में कोई भी वार्ड के वार्डवासी आवेदन लेकर शासन की योजना का लाभ ले सकते है, शहर में चार दिन तक सात स्थानों पर आयोजित शिविर में सभी को योजना का लाभ दिया जायेगा।
शिविर में वार्डवासियों ने विभिन्न योजनाओं के लिये किया आवेदन
शिविर में विभिन्न वार्डो के 9 सौ से अधिक लोग शिविर में उपस्थित हुये और योजनओं का लाभ लेने पंजीयन कराया। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के लिये 29 लोगों ने पंजीयन कराया, आयुष्मान कार्ड के लिये 54 ने, आधार के लिये 136 ने, उज्जवला योजना के लिये 65 ने, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये 86 ने, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिये 54 लोगों ने पंजीयन कराया तथा सैकडों लोगों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर आवेदन लिये। शिविर में लगभग 500 लोगांे ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क दवा प्राप्त किया।
मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से 15 लोगों ने किया अनुभव साझा
केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के पहल के तहत 15 लोगों ने अपने अनुभव साझा किये। जिनमें मिलों बाई ने स्व निधि योजना, फूल बाई यादव व शशीकला ने उज्जवला योजना अलीम खान, दिनेश यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर तथा श्री विजय कुमार साहू, गोपिका साहू,श्रीमती कमला यादव ने आयुष्मान कार्ड का लाभ लेकर एवं श्रीमती योगिता देवांगन ने पीएम सुरक्षित मातृत्व योजना का लाभ लेकर अपने अनुभव साझाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को योजना का लाभ देने धन्यवाद ज्ञापित किया।
साथ ही डे एनयूएलम योजना के तहत गठित समूह की रूबीना साहू ने बैक लिकेंज के माध्यम से हितग्राही ऋण प्राप्त कर लाभ मिलने पर प्रशंता व्यक्त की। इसके अलावा विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में ऑनलाईन क्विज में भी 213 लोगांे ने भाग लिया। कार्यक्रम में नगर निगम के अलावा स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग, सहित विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दिये।
शिविर में सांसद श्री पाण्डे ने आयुष्मान कार्ड एवं उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर का वितरण किया तथा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई का समान देकर बच्चों का अन्नप्राशन किया एवं स्वास्थ्य बालक व बालिका को पुरूस्कृत किया।
शिविर में मनोहर यादव एवं उनकी टीम के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन महापौर परिषद के सचिव श्री संजीव कुमार मिश्रा ने किया। शिविर में एसडीएम श्री अरूण वर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में हितग्राही, लाभार्थी,वार्डवासी तथा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.