मोटर साइकिल में शहर के सभी गणेश पंडालों में पहुंचे सांसद संतोष पाण्डेय
राजनांदगांव / राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पाण्डेय जी का शनिवार को राजनांदगांव शहर का दौरा कार्यक्रम रहा। इस दौरान श्री पांडेय ने संस्कारधानी नगरी की ऐतिहासिक एवं गौरवशाली गणेशोत्सव परम्परा का अंग बनते हुए शहर के आकर्षक पंडालों में विराजे एक से बढ़ कर एक मनोहारी गणेश प्रतिमाएं व स्थल सजावट झांकियों का मोटर साइकिल में घूम कर दर्शन किया और भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना में शामिल होकर ऋद्धि-सिद्धी प्रदाता भगवान गणेश से शहरवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गणेश उत्सव का इतिहास बहुत पुराना है. छत्तीसगढ़ में गणेश पूजा परंपरा से सामाजिक चेतना का विकास हुआ और राष्ट्रीय आंदोलन को गति मिली. खास तौर पर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में गणेश प्रतिमा स्थापित करने और इसे धूमधाम से मनाने की परंपरा शुरू हुई. राजनांदगांव जिला छत्तीसगढ़ में झांकी और हॉकी के लिए बहुत प्रसिद्ध है। उन्होंने भगवान श्री गणेश जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और राजनांदगांव सहित छत्तीसगढ वाशियो के लिए सुख समृद्धि की कामना की हैं।
इस दौरान गणेशोत्सव समितियों द्वारा सांसद संतोष पाण्डेय का फूल माला पहना कर व गुलदस्ता प्रदान कर आत्मीय स्वागत किया गया।इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख,भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष अतुल रायजादा ,
भाजयुमो प्रदेश मंत्री आलोक श्रोती,सांसद प्रतिनिधि देवशरण सेन,शिव वर्मा, राजा माखीजा,बलवंत साहू,विजय जैन,राजेश यादव,राहुल मिश्रा,हिमांशु सोनवानी,अंशुल कसार,सत्यम मिश्रा,जय प्रकाश साहू,प्रिंस हाथीबेड,आशुतोष सिंह,दिग्विजय मिश्रा,रवि साहू,अरुण साहू,अर्जुन राजपुरोहित,जैकी सोनकर, दादू शर्मा,भैरव यादव, रोहित माखीजा, आर्यन साहू,जवाहर बेद,यश पारख़ सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी सांसद जी के साथ उपस्थित रहे।
राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सड़कों का बुरा हाल है सड़कों की खस्ता…
महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को चन्द घंटे के भीतर भेजा गया सलाखों के…
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
This website uses cookies.