राजनांदगांव 22 जुलाई। बसंतपुर स्थित साईन स्कीन क्लीनिक द्वारा क्लीनिक के पास मलमा रखने एवं बार-बार समझाईस के बाद मलमा नहीं उठाने पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर निगम का स्वास्थ्य अमला ने साईन स्कीन क्लीनिक से गंदगी फैलाने के तहत 15 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने शहर की सफाई व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने एवं संक्रामक बिमारी फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुये स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय यादव को शहर के सड़को,नाली-नाला की सफाई,ेकचरों के ढेर की सफाई कराने के साथ-साथ दवाई आदि के छिड़काव कराने के निर्देश दिये है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों व सड़कों पर मलमा संग्रहण करने वालों समझाईस देने निर्देशित किये। समझाईस के उपरांत नहीं मानने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये है।
इसी कडी में साईन स्क्रीन क्लीनिक के द्वारा रोड में बिल्डींग का मलमा, पुट्ठा, प्लाई, वेस्टेज आदि रखने पर स्वास्थ्य अमला द्वारा 15 हजार रूपये जुर्माना लगाया गया। इस संबंध में साईन स्कीन क्लीनिक के संचालक को समझाईस भी दी गयी थी। समझाई के उपरांत भी क्लीनिक के संचालक द्वारा मलमा नहीं हटाया गया। जिसे देखते हुये आयुक्त के निर्देश पर प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव, प्र.स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव व राजेश वर्मा सहित सफाई अमला ने क्लीनिक के संचालक के विरूद्ध जुर्माना की कार्यवाही की।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य अमला से कहा कि भवन निर्माण संबंधी मलमा व कचरा सड़क एवं सार्वजनिक स्थानों पर संग्रहित करने वाले भूमि स्वामियों को समझाईस दे कि वे मलमा अपने सीमा में रखे ताकि यातायात बाधित न हो और गंदगी न फैले इसके अलावा नियमानुसार मलमा मंडप टैक्स वसूली करे। अपालन पर संबंधित के विरूद्ध जुर्माना लगाने के साथ-साथ निगम प्रावधानों के तहत कार्यवाही करे।
होली पर्व के दौरान बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही । थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आम स्थान…
राजनांदगांव। लोकसभा क्षेत्र माननीय सांसद श्री संतोष पांडे जी गंज चौक राजनांदगांव में स्थापित बालाजी…
राजनांदगांव। शहर के शंकरपुर के दोस्तों का एक ग्रुप आज लगभग दोपहर 2 बजे शिवनाथ…
राजनांदगांव 13 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद श्री संतोष पांडे ने जिले…
राजनांदगांव 13 मार्च। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नागरिकों को रंग पर्व होली की हार्दिक…
राजनांदगांव छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12…
This website uses cookies.