राजनांदगांव साल्हेवारा: पुलिस अधीक्षक ने थानों का किया निरीक्षण, बेहतर व्यवस्था के दिए निर्देश, किया वृक्षारोपण…

साल्हेवारा-राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्टाफ व गंडई पुलिस डिवीजन के अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश जोशी के साथ साल्हेवारा थाना पहुंचे। गंडई डिवीजन के 05 थानों छुईखदान,गंडई, मोहगांव,साल्हेवारा,बकरकट्टा  थानों में से 02 थानों साल्हेवारा व बकरकट्टा  थाना प्रभारियों की बैठक लेकर थानों की दिनचर्या ,पुलिसिंग और कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की, पुलिस अधीक्षक ने थाने को आम जनता के लिए एक जन सुविधा/बालमित्र केंद्र के रूप में विकसित करने थानेदारों को निर्देशित किया।

Advertisements

विगत दिन सुबह लगभग 12 बजे पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ व अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश जोशी को लेकर साल्हेवारा थाना पहुंचे जहां गंडई पुलिस डिवीजन के 02 थानों के प्रभारियों की बैठक ली।बकरकट्टा थाना प्रभारी  श्री असित लकड़ा व साल्हेवारा थाना प्रभारी श्री व्यास नारायण चुरेन्द्र की संयुक्त क्लास लेते हुवे दस्तावेजो व प्रकरण का निरीक्षण व अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश व मार्गदर्शन दिए। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने थानेदारों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि  थाना आम लोगों के लिए एक जन सुविधा, बालमित्र केंद्र के रूप में विकसित हो। पुलिस की कार्यप्रणाली आम लोगों के प्रति सरल और संवेदना पूर्ण हो, खाकी का खौफ अपराधियों में  स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए इन सब बिंदुओं के साथ समीक्षा बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक ने अपराध से जुड़े मामले पेंडिंग केस, पब्लिक शिकायतों के साथ साथ महिला अपराध से जुड़े मामलो को खंगाला ।


स्थानीय पत्रकारों से की चर्चा


पुलिस कप्तान के साल्हेवारा पहुंचते ही आरक्षक के माध्यम से स्थानीय पत्रकारों के पास सूचना पहुंची की पुलिस अधीक्षक महोदय ने पत्रकारों से सौजन्य मुलाकात करने बुलवाया है। लगातार हो रही बारिस के बीच स्थानीय पत्रकारगण थाना पहुचे वहाँ पुलिस अधीक्षक महोदय दोनों थाना प्रभारियों के कार्य कलापों व प्रकरणों को खंगालने में व्यस्त थे। इन कार्यो  के बाद पत्रकारों के साथ मुलाकात किये। पत्रकारों के साथ हुई बैठक में पुलिस कप्तान ने चर्चा के दौरान बताया कि 420 धोखा छल कपट प्रपंच सूदखोर अपराधियो को बख्शा नही जाएगा ऐसे अपराधियो के प्रति पुलिस अधीक्षक महोदय के तेवर काफी सख्त दिखे। कोरोना के संदर्भ में चर्चा करते हुवे उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन ने इस दौरान जनता को काफी जागरूक किया है अब कोरोना से सुरक्षा व परहेज स्वयं को करना है व उसके नियम साबुन से हाथ धोना, शारीरिक दूरी ये सब पालन करके सभी सुरक्षित रह सकते है। दुकानदारों व सब्जी विक्रेताओं व अन्य दुकानदारों को आवश्यक निर्देश माइक में देने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देश भी दिए यदि कोई दुकानदार इन निर्देशों का पालन करता नही पाया गया तो जुर्माने के साथ साथ ऐसी दुकाने 3 दिन के लिए बन्द कर कार्रवाई की जाएगी।

थाना परिसर में वृक्षारोपण


पत्रकारों से वार्ता के बाद पुलिस कप्तान ने आम का पौधा लगाकर व अनुविभागीय अधिकारी गंडई श्री राजेश जोशी ने सागौन व्यास नारायण चुरेन्द्र ने नीम व पत्रकारगणो ने भी वृक्ष रोपित किये। पत्रकार दिलीप शुक्ला ने नीम व ललित सोनी, कमलेश लोधी व ओमकेश पांडेय ने भी पुलिस प्रांगण में वृक्ष रोपित किये।वृक्षारोपण के सम्बंध में पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारी को खाली पड़ी जगह पर और फलदार व छायादार वृक्ष लगाने व निर्माणाधीन पुलिस मोर्चा स्थल का निरीक्षण कर उपयुक्त निर्देश दिए।
इस अवसर पर विशेष रूप से थानेदार अजित सिंह ठाकुर, प्यारेलाल धुर्वे, हीरालाल यदु, ईश्वर मरकाम व सम्पूर्ण स्टाफ मौजूद रहे व पूर्व उपसरपंच भानु यादव भी अपनी समस्या के साथ उपस्थित रहे  जिसका अविलम्ब निराकरण किया गया।


  पीड़ितो की सुनवाई नहीं हुई तो थानेदार  के खिलाफ कार्यवाही होगी  पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बैठक में थानेदारों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि पीड़ित की सुनवाई में थोड़ी भी कोताही बरती गई तो थानेदार पर कार्यवाही की जाएगी पुलिस की कार्यप्रणाली आम लोगों के साथ सुगम सुलभ और मित्र की तरह होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी किसी भी समस्या के लिए आप लोग मुझसे फोन पर भी चर्चा कर सकते है मिल सकते है व उन्होंने  इन सब हेतु अपना मोबाइल नम्बर भी दिए।  कप्तान ले रहे थे बैठक स्टाफ खंगाल रहा था मालखाना-पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला गंडई पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश जोशी द्वारा थाना प्रभारी साल्हेवारा श्री व्यास नारायण चुरेन्द्र, थाना प्रभारी बकरकट्टा श्री असित लकड़ा को समीक्षा बैठक मे पुलिसिंग को लेकर दिशा निर्देश दे रहे थे इधर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का अन्य स्टाप  थाने का मालखाना को खंगालते हुए एफ आई आर की भूमिका पेंडिग मामले रोजनामचा कि पड़ताल में जुटे रहे।


 अब आएगी पुलिस की कार्यप्रणाली में कसावट-


लंबे समय से पुलिस थानों में पुराने ढर्रे पर चल रही खाकी वर्दी ने राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक के नए तेवर के बीच काम करना प्रारंभ कर दिया है बहुत हद तक माना जा रहा है कि अब आदतनअपराधी और अवैध धंधा को संचालित करने वालो में  पुलिसिंग का तौर तरीका बदलने के बाद खौफ पैदा होगा। विशेष तौर पर 420 जैसे मामलों पर व पुराने काफी वर्षो से पेंडिंग पड़े मामलों पर।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव: सिलेंडर फटने से तीन लोगों की मौत…

राजनांदगांव के समीप स्थित भंवरमरा में सिलेंडर फटने से तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो…

4 hours ago

इतने दिनों तक नहीं होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम, साय सरकार ने पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर घोषित किया राजकीय शोक…

रायपुरः पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का बीती रात दिल्ली एम्स में निधन हो गया। उनके…

5 hours ago

राजनांदगांव : भाजपा देश की समन्वयवादी नींव को नुकसान पहुंचा रही हैः कुलबीर…

द्वितीय चरण में शांतिनगर में निकली संविधान सम्मान जनजागरूकता यात्राराजनांदगांव। संविधान हमारे लोकतंत्र की आधारशिला…

5 hours ago

बलौदाबाजार: पुलिस विभाग में बड़ी फेरबदल, 38 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण…

बलौदा बाजार। आगामी चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग में व्यापक…

5 hours ago

VISION TIMES : स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ रील बनाने वाली मैडम पर कार्यवाही करते किया निलंबित…

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में रीलबाज मैडम स्कूली छात्र-छात्राओं से बनाती थी रील , मना करने…

5 hours ago

Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस…

नई दिल्ली। देश में आर्थिक सुधारों के प्रणेता माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन…

18 hours ago

This website uses cookies.