21 दिसम्बर को वार्ड नं. 1, 2 व 4 में, 22 दियम्बर को वार्ड नं. 3,8 व 11 में एवं 28 दिसम्बर को
वार्ड नं. 5,6,10 व 14 मेे शिविर
राजनांदगांव 19 दिसम्बर। नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा प्रति माह पेंशन का भुगतान वार्डो में शिविर लगाकर किया जाता है। इसी कडी में हितग्राहियों को माह नवम्बर का पेंशन भुगतान के लिये वार्डो में 21 दिसम्बर 2023 से 17 जनवरी 2024 तक प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके तहत 21 दिसम्बर को बजरंगपुर वार्ड नं. 01 के लिये साहू धर्मशाला बजरंगपुर नवागांव में, महात्मा बुद्ध वार्ड नं. 2 के लिये लोधी भवन में व पदुमलाल पुनालाल बक्शी वार्ड नं. 4 के लिये पंचातय भवन नया ढाबा तथा पुराना ढाबा स्कूल के पास मंच में, 22 दिसम्बर को मोतीपुर वार्ड नं. 3 व राम नगर वार्ड नं. 8 के लिये मोतीपुर स्कूल सामुदायिक भवन में एवं राजेन्द्र प्रसाद वार्ड नं. 11 के लिये ओव्हर ब्रिज के नीचे आंगनबाड़ी में तथा 23 दिसम्बर को चिखली वार्ड नं. 5 के लिये शीतला मंदिर चिखली में,
शासकीय मुद्रणालय वार्ड नं. 6 के लिये चिखली स्कूल में, महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड नं. 10 के लिये शिव मंदिर शांतिनगर में व बलरामदास वार्ड नं. 14 के लिये वेसलियन स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया है। शेष वार्डो के लिये शिविर का आयोजन किया जायेगा।
निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से वार्डो में आयोजित शिविर में प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 4 बजे तक उपस्थित होकर माह नवम्बर 2023 की पेशन का लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने शिविर में लगे कर्मियों से कहा कि समाजिक सुरक्षा पेंशन का कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देवे एवं कोई भी हितग्राही पंेशन लेने से वंचित न रहे, इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे।
राजनांदगांव 28 मार्च 2025। पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 में कक्षा…
राजनांदगांव 28 मार्च 2025। केन्द्र प्रवर्तित परम्परागत कृषि विकास योजना अंतर्गत 29 मार्च 2025 को…
राजनांदगांव 28 मार्च 2025। अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट के अपर…
राजनांदगांव 28 मार्च 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी…
राजनांदगांव 28 मार्च 2025। एनआईईपीआईडी सिकंदराबाद एवं नेशनल ट्रस्ट नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में…
राजनांदगांव 27 मार्च 2025। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, भारतीय कृषि अनुसंधान प्रबंध अकादमी एवं इंदिरा…
This website uses cookies.