विविध आयोजनों में धर्म लाभ उठाने पहुंच रहे हैं बड़ी संख्या में श्रद्धालु
राजनांदगांव । शहर के जनता कॉलोनी वार्ड क्रमांक 31 लखोली में सिध्दीविनायक अंबे धाम में आश्विन नवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है। यहां समिति द्वारा पहले ही दिन से विविध रचनात्मक कार्यक्रम किया जा रहे हैं। मंदिर को अत्यंत आकर्षक ढंग से सजाया गया है। जिससे शहर के काफी दूर से लोग मंदिर के सौंदर्य को निहारते हैं। प्रतिदिन सुबह शाम मंत्रोच्चार से नियमित पूजा पाठ की जा रही है। मंत्रोच्चार के साथ आरती भी ब्राह्मण पंडितों द्वारा सामूहिक रूप से भक्तों के साथ की जा रही है। इस अवसर पर जस सेवा मंडलियों द्वारा भक्ति मय प्रस्तुति देर रात तक दी जा रही है। रोज व्रत उपवास रखने वालों के लिए फलाहार का वितरण किया जा रहा है। साथ ही मंदिर समिति के द्वारा सुबह शाम श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद का वितरण किया जाता है।
प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार आज
उल्लेखनीय है कि नवरात्रि पर्व में पंचमी तिथि का विशेष महत्व होता है। और श्रद्धालु की भीड़ बढ़ती है। इसे ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति ने विशेष व्यवस्था की है। पंचमी पर स्थापित प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। साथ ही मंदिर समिति एवं श्रद्धालुओं द्वारा स्थापित सभी 58 मनोकामना ज्योति कलशो का श्रृंगार किया जाएगा। सभी ज्योति कलशो में और कलश चढ़ाई जाएंगे। मंदिर समिति ने क्षेत्र वासियों से और अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ उठाने की अपील की है।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजय सरोदे संरक्षक व पार्षद गप्पू सोनकर, सचिव मोहन सिंह राजपूत संरक्षणगण, महेश अग्रवाल, राजेंद्र लड्डा, टी आर ठाकुर, राजेंद्र श्रीरंगे, मोहन सिंग राजपूत, नवीन जैन, दीपक जैन, अलोक श्रीवास्तव, तिलाराम ठाकुर, किशोरी पारख, मन्नू शुक्ला, झनक राजपूत, राकेश सरोदे, निक्कू पाण्डेय, गवरव सोनकर, सोनू सोनकर, उभेलाल सोनकर, हरिश श्रीरंगे, दिनेश साहू, बृजेश श्यामकर और उभेलाल सोनकर, समिति के पदाधिकारी सदस्य गण सहित समस्त वार्डवासी के लोग उपस्थित हैं।
राजनांदगांव 31 मार्च। मठपारा स्थित ईदगाह मैदान में ईद-उल-फितर पर्व के अवसर पर मुस्लिम भाईयों…
राजनांदगांव चिखली शीतला मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत एवं नवरात्रि के प्रथम दिन…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिलासपुर जिले के मोहभट्ट से वीडियो…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। आयुष विभाग द्वारा सामुदायिक भवन राजीवनगर में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। चैत्र प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर जनपद पंचायत छुरिया…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर के समाज कार्य विभाग से श्री छोटे लाल…
This website uses cookies.