राजनांदगांव 27 अगस्त 2021। समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगता सशक्तीकरण संस्थान के अधीन संचालित समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनांदगांव द्वारा 27 अगस्त 2021 को श्रवण बाधित बच्चों के लिए कोक्लीअर इम्पलांट मशीन से होने वाली लाभ और प्रबंधन से संबंधित ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी द्वारा किया गया। निदेशक श्री कुमार राजू ने विशिष्ट वक्ता के रूप में सभी प्रतिभागी को संबोधित किया। बेबिनार में विभिन्न राज्यों से अलग-अलग पुनर्वास से संबंधित प्रोफेसनल, मेडिकल कालेज राजनांदगांव के डॉक्टर, स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं कुल 130 प्रतिभागी शामिल हुए। इस वेबिनार में मुख्य वक्ता प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष कान, नाक, गला शासकीय मेडिकल कालेज राजनांदगांव डॉ. रघवेंद्रा सिंघ गौर ने बताया कि श्रवण बाधित बच्चों का जल्द से पहचान कर कोक्लीअर इम्पलांट करने से बच्चों को फिर से सुनने के लिए तैयार कर सकते है।
इसके बाद फिर से सुनने और बोलने के लिए स्पीच थेरपी के माध्यम से बोलने के लिए सिखा सकते है, जिससे श्रवण बाधित बच्चे पूर्ण रूप से सामान्य बच्चों की तरह बोल सकते है । सामान्य बच्चों के साथ पढ़ाई भी कर सकते है। इस दौरान कोक्लीअर इम्पलांट के महत्व, इससे होने वाले लाभ की जानकारी दी गई। इस वेबिनार का संचालन सहायक प्राध्यापक श्री राजेंद्र प्रवीण द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को वाक् एवं श्रवण विभाग सीआरसी समन्वयक श्री गजेंद्र कुमार साहू द्वारा किया गया।
राजनांदगांव। संचालक संचालनालय आयुष विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ जिला आयुर्वेद अधिकारी कबीरधाम के द्वारा विकासखंड स्तरीय…
राजनांदगांव। विगत 5 वर्षों से वेतन वृद्धि न होने पर छत्तीसगढ़ सेजेस टीचर्स एंड एम्पलाइज…
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब तत्काल सायबर सेल एवं बसंतुपर व यातायात…
आवास योजना से बदल रहा है शहरी जीवन राजनांदगांव 13 जनवरी। राजनंादगांव निकाय क्षेत्र में…
जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त राजनांदगांव 13 जनवरी। केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं…
बसंतपुर की सर्वजीत कौर एवं हल्दी के केवलराम निषाद ने कहा कि बिना अस्पताल जाये…
This website uses cookies.