राजनांदगांव 21 मई 2021। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगता सशक्तिकरण संस्थान के अधीन संचालित समेकित क्षेत्रीय केंद्र राजनांदगांव छत्तीसगढ़ द्वारा सीआरसी राजनांदगांव में कोविड-19 और भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली के नियमानुसार 2 दिवसीय आनलाइन कार्यक्रम दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम – 2016 पर वेबीनार कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया।
समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनांदगांव सभी प्रकार के दिव्यांगजन के लिए प्रतिबद्ध है। इस विषम परिस्थिति में सीआरसी द्वारा सभी गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को ऑनलाइन निर्बाध रूप से दिव्यांगजन के लिए संचालित किया जा रहा है।
जिसमें विभिन्न राज्यों के पुनर्वास क्षेत्र से संबन्धित कुल 89 प्रशिक्षित शिक्षक और विद्यार्थी प्रतिभागी शामिल हुए। इस वेबीनार कार्यक्रम का शुभारंभ सीआरसी के निदेशक श्री कुमार राजू द्वारा किया गया। वेबीनार प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 4.30 बजे तक विभिन्न विभागीय विशेषज्ञों राजेंद्र कुमार, प्रवीण सहायक प्राध्यापक, प्रसादी कुमार महतो विशेष प्रशिक्षक (विशेष शिक्षा विभाग), श्रीदेवी गोडिशाला सहायक प्राध्यापक (मनोविज्ञानिक विभाग), गजेन्द्र कुमार साहू एवं पूनम (वाक् एवं श्रवण विभाग), अभिनंदन नायक (परोस्थेटिक एंड आर्थोटिक विभाग) आशीष परासर प्रवक्ता (फिजियोथेरेपी विभाग) एवं देबाशीष रॉउत प्रवक्ता (व्यावसायिकथेरेपी विभाग) एवं कुमार राजू निदेशक, समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम – 2016 में दिये गए सभी 21 प्रकार के दिव्यांगता एवं सभी धाराओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
साथ ही अधिनियम में दिये गए दिव्यांगजन के अधिकारों को बताया गया। इससे प्रतिभागी के अपने क्षेत्र में इस ज्ञान का उपयोग दिव्यांगजन के जीवन स्तर को बढ़ाने में मददगार होगा। इसके अलावा श्रीदेवी गोड़ीशाला सहायक प्राध्यापक द्वारा भारत सरकार के टोल फ्री मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास नंबर 1800-599-0019 के बारे मे जानकारी दिया गया। जिससे कि इस महामारी मे तनाव मुक्त होने हेतु उपाय के सुझाव दिये गए।
इस आरसीआई वेबीनार कार्यक्रम के सभी सत्र बाद भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली के नियमानुसार प्रतिभागिओं मूल्यांकन भी किया तद्पश्चात सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया गया। जिससे प्रतिभागियों का आत्मबल बढ़ेगा और अपने मूल प्रमाणपत्र का नवीनीकरण में उपयोगी होगा। अंतिम दिन धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम समन्वयक श्री प्रसादी कुमार महतो द्वारा किया गया।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.