छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा…

– प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15 अप्रैल तक सर्वे का कार्य प्राथमिकता से करें पूर्ण

Advertisements

राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। 

सीईओ जिला पंचायत ने निर्वाचित सरपंचों का जीएसटी अपडेट करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। पूर्ण निर्माण कार्यो का मूल्यांकन करा कर लंबित देयकों का भुगतान एक सप्ताह के भीतर करने कहा। उन्होंने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कम लागत के छोटे-छोटे कार्य को तत्काल पूर्ण कर सोमवार तक अद्यतन स्थिति एवं राशि की मांग पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया। 

बैठक में यह भी बताया गया कि सचिवों के हड़ताल से शासकीय कार्य बाधित नहीं हो इसके लिए रोजगार सहायकों से सहयोग लेने के लिए निर्देशित किया गया। नव-निर्वाचित सरपंचों का बायोडाटा सोमवार तक अनिवार्य रूप से प्रेषित करने हेतु सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए। 
सीईओ जिला पंचायत ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15 अप्रैल तक सर्वे का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने कहा। उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य का सतत निगरानी करें तथा यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति का नाम सर्वे में न छुटे।

 आवास निर्माण में प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्यो में आपसी समन्वय स्थापित कर आवास निर्माण एवं पूर्णता में प्रगति लाने हेतु ब्लाक स्तर के कर्मचारियों को निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि आवास निर्माण की भौतिक प्रगति की जानकारी प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र में जिला पंचायत को प्रेषित करें। जो आवास महीनों से अप्रारम्भ है या नीव स्तर के बाद कार्य बंद कर दिये हैं उसकी वास्तविक कारणों सहित सूची दो दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने प्रथम किश्त एवं द्वितीय किश्त जारी होने के बाद भी प्रगति में जो अंतर आ रहा है उस पर असंतोष प्रकट करते हुये आवास निर्माण की प्रगति को अद्यतन रखने हेतु निर्देशित किया। 

सीईओ जिला पंचायत ने जल शक्ति अभियान पर चर्चा की तथा आनलाईन एन्ट्री के कार्यो मे तेजी लाने कहा। गांवों में बड़े-बड़े तालाबों के निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजे ताकि भविष्य में उन गांवों में जल संकट से बचा जा सके। जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जो कार्य प्रस्तावित कर रहें हैं उनको ग्राम पंचायत की बैठक में अनिवार्य रूप से प्रस्ताव पारित करने हेतु कहा गया। 

15बैठक में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत मूलभूत अनिवार्य मरम्मत के कार्यो का प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एसएचजी सेंटर, ग्रेवाटर ट्रीटमेंट प्लान के संबंध में जानकारी ली। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नोडल ग्राम पंचायत का चयन किया जाना है इस हेतु निर्धारित मापदण्ड अनुसार कार्यवाही करने कहा। बैठक में सार्वजनिक शौचालय निर्माण 10 दिवस के भीतर पूर्ण करने हेतु कहा तथा जो शौचालय पूर्ण हो चुके है उसका रंग रोगन का कार्य पूर्ण कर फोटोग्राफ्स गु्रप में शेयर करने के लिए कहा।

 जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत विकास निधि में स्वीकृत कार्यो में जो कार्य पूर्ण हो चुके है उसकी कार्यपूर्णता एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने तथा जो कार्य विगत दो तीन वर्षो से लंबित है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा पर बताया गया कि जिले को 500 सीआईएफ  का टारगेट मिला है। बैठक में इस हेतु तीन दिवस के भीतर सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सभी संबंधित अधिकारीगण शामिल हुए। 
Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : पीएचई विभाग द्वारा अवैध रूप से टूल्लू पंप का उपयोग करने वालों पर की गई कार्रवाई…

- पेयजल की समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1800 2330008 जारीराजनांदगांव 11…

11 minutes ago

राजनांदगांव : जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत मनकी एवं तोरनकट्टा पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा…

सुशासन तिहार 2025राजनांदगांव 11 अप्रैल 2025। शासन द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान, विभिन्न…

14 minutes ago

राजनांदगांव : चयनित एवं वरीयता सूची जारी…

राजनांदगांव 11 अप्रैल 2025। मिशन वात्सल्य योजनांतर्गत शासकीय बाल देखरेख संस्थाओं में विभिन्न पदों के…

22 minutes ago

राजनांदगांव : डॉ.भीमराव आम्बेडकर जंयती, 14 अपै्रल को मटन मार्केट बंद…

राजनांदगांव 11 अपै्रल। राज्य शासन के निर्देशानुसार डॉ. भीमराव आम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में 14…

30 minutes ago

This website uses cookies.