– श्री प्रभंजय चतुर्वेदी के भजन से सुवासित हुई शाम
– बॉलीवुड की प्रख्यात प्लेबैक सिंगर ऐश्वर्य पंडित के गीतों ने श्रोताओं को किया मुग्ध
– बॉबी मंडल, शरद श्रीवास्तव की टीम ने मोहक गीतों की दी प्रस्तुति
राजनांदगांव 05 नवम्बर 2024। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के पद्मश्री गोविन्दराम निर्मलकर ऑडिटोरियम गौरव पथ राजनांदगांव में राज्योत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन एवं गजल गायक श्री प्रभंजय चतुर्वेदी तथा बॉलीवुड की प्रख्यात प्लेबैक सिंगर ऐश्वर्य पंडित ने अपने सुमधुर गीतों से समां बांध दिया। सुप्रसिद्ध भजन एवं गजल गायक श्री प्रभंजय चतुर्वेदी ने अच्युतं केशवं कृष्ण दामोदरं…, राम सिया राम जय जय राम…
जैसे भजनों से शाम सुवासित हुई। वहीं बॉलीवुड की प्रख्यात प्लेबैक सिंगर ऐश्वर्य पंडित ने बड़े अच्छे लगते है, ये धरती, ये नदियां…, ये दिल कही लगता नहीं हम क्या करें…, पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा… जैसे हिन्दी फिल्मों पुराने मधुर गीतों से श्रोताओं को मुग्ध किया। संगीत शिल्पी श्रीमती बाबी मंडल द्वारा एक मीरा एक राधा…, अजीब दास्तां… जैसे गीतों की मोहक प्रस्तुति दी। श्री शरद श्रीवास्तव एवं टीम ने अपने गीतों से श्रोताओं का दिल जीत लिया। विजेता शर्मा ने लक्ष्मण मसतुरिया के गीत मोर संग चलव रे… छूकर मेरे मन को… एवं कोरा कागज मन मेरा… जैसे गीत सुनाएं। वहीं कृति बख्शी ने गुंजी सी है, सारी सदा..
. जैसे गीत की मोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर योग की शानदार प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव श्रीमती प्रतिक्षा सूर्यकान्त भंडारी, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री सचिन बघेल, पूर्व विधायक डोंगरगढ़ श्री विनोद खांडेकर, श्री रमेश पटेल, श्री संतोष अग्रवाल, श्री राजेन्द्र गोलछा, पद्मश्री पुखराज बाफना, श्री भरत वर्मा, श्री किशुन यदु, सुश्री मणीभास्कर गुप्ता, श्री राधेश्याम गुप्ता, आईजी श्री दीपक झा,
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डे, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।
राजनांदगांव 6 नवम्बर। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने नागरिकों को छठ पर्व की बधाई…
राजनांदगांव 6 नवम्बर। नगर निगम द्वारा गौरी नगर रेल्वे अण्डर ब्रिज के पास मेन पाईप…
जनता से जुडे कार्य प्राथमिकता से करने एवं फाईलो का संधारण के दिये निर्देश राजनांदगांव…
जिला पुलिस विभाग के सायबर सेल, यातायात शाखा, फायरब्रीगेड/होमगार्ड एवं परिवहन विभाग की संयुक्त…
पटरी पार पानी की समस्या को लेकर अवगत कराया राजनांदगांव / शहर उत्तर ब्लाक अध्यक्ष…
राजनांदगांव/ छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक मड़ई मेले का आयोजन दीपावली के बाद…
This website uses cookies.