आयुक्त ने ली जल विभाग व अमृत मिशन के अधिकारियों की बैठक
सुबह पानी सप्लाई के समय अपने अपने प्रभारित वार्ड में निरीक्षण करने
तकनीकि अधिकारियों को दिये निर्देश
राजनांदगांव 17 मई। निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने आज अपने कक्ष में जल विभाग तथा अमृत मिशन के अधिकारियों की बैठक लेकर कम पानी आने एवं गंदे पानी आने की शिकायत का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को देते हुये कहा कि सभी उप अभियंता अपने अपने प्रभारित वार्ड में प्रातः नल आने के समय निरीक्षण कर समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत करायेगे।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बैठक में पूर्व बैठक की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने पानी सप्लाई के संबंध में वार्डवार अधिकारियों से चर्चा कर कहा कि ग्रीष्म ऋतु में पर्याप्त पेयजल वार्डो में मुहैया कराना है, इसके लिये गलियोें एवं उचाई क्षेत्रों जहॉ कम पानी आता है उसका निराकरण करना है, गंदे पानी आने की शिकायत का शीघ्र समाधान करना है। वार्डो में स्थित हैण्ड पंप को मरम्मत करना है, जहॉ पानी का लेबल कम हो गया है वहा पाईप बढ़ाना है,
कम पानी आने वाले क्षेत्रों के पास स्थित हैण्ड पंप में मोटर डालकर पानी सप्लाई करना है। उन्होंने कहा कि वार्ड के जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या अधिक है, वहा सिंटेक्स टंकी लगाया जाये। लिकेज पाईप लाईन की शिकायत का भी त्वरित निराकरण करना है।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि शहर की सभी टंकिया पर्याप्त मात्रा में भरे, इसका विशेष ध्यान रखा जावे और टंकी भरने के पश्चात ही पेयजल सप्लाई करे।
जिन क्षेत्रो में अनावश्यक पानी बहने की शिकायत प्राप्त होती है वहा टोटी लगावे तथा जिन घर के नलों में टोटी नही लगा उनसे टोटी लगाने, पानी व्यर्थ न बहाने समझाईस देवे। नल में टोटी नहीं लगे होने एवं पानी व्यर्थ बहने की स्थिति में नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही करे। उन्होंने सभी उप अभियंताओं से कहा कि वे प्रतिदिन नल आने के समय में अपने अपने प्रभारित वार्ड में निरीक्षण करे तथा कम पानी आने, गंदा पानी आने के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करावे। पार्षदों से सम्पर्क करे, उनकी एवं नागरिकों के शिकायतों का यथाशीघ्र निराकरण करे।
आयुक्त श्री गुप्ता ने अमृत मिशन के अधिकारियों से कहा कि जिन क्षेत्रों में कनेक्शन उपरांत सप्लाई चालू नहीं हुआ है वहा टेस्टींग कर नई लाईन से पानी सप्लाई करे, तथा जॉच कर पुरानी लाईन बंद करे। जिन घरों में कनेक्शन नही हुआ है वहा विधिवत कनेक्शन देवे। निगम के जल विभाग व अमृत मिशन की टीम सयुक्त रूप से कार्य करे, शिकायतों का निराकरण करे। सभी क्षेत्रांे में प्रेशर के साथ पर्याप्त पानी मिल सके, इसका विशेष ध्यान रखा जावे।
उन्होंनंे कहा कि अनावश्यक पानी बहने की शिकायतों का निराकरण कर अतिरिक्त नल बंद करे एवं टोटी लगाये, जिससे गर्मी में सुचारू पेयजल सप्लाई हो सके। बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, प्र.सहायक अभियंता श्री दिलीप मरकाम, अमृत मिशन के श्री राजेश पवार व श्री नितिन पाटिल के अलावा सभी उप अभियंता व फीटर उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.