राजनांदगांव 18 अगस्त। छत्तीसगढ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र अनुकम्पा नियुक्ति हेतु पुनिशित निर्देश 2013 एवं संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग नया रायपुर के आदेश दिनांक 22 मई 2021 के परिपालन में अनुकम्पा नियुक्ति हेतु गठित छानबिन समिति की अनुशंसानुसार दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रित सदस्यों को तीन वर्ष की परीक्षा अवधी तथा नियत स्टायपेंड पर इस निकाय में स्वीकृत सेटअप में सहायक राजस्व निरीक्षक के सीधी भर्ती के रिक्त पद पर वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 1900 (वेतन पुनरीक्षित नियम 2017 अनुसार मैट्रिक्स लेबल-4) में शर्तो के अधीन सुश्री सुमन बघेल आ. स्व.श्री दिनेश बघेल (सफाई कामगार) को तीन वर्ष की परिविक्षा अवधि में नियुक्ति प्रदान की गयी।
जिसका आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि बिमारी, दुर्घटना के कारण असमय निधन पर कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी के आश्रितो को अनुकम्पा नियुक्ति देने का प्रावधान है। प्रावधानों के तहत दिनेश बघेल सफाई कामगार के आकस्मिक निधन उपरांत में उनकी पुत्री सुश्री सुमन बघेल को आज अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जा रहा है।
मैं अपेक्षा करती हूॅ कि सुमन अपने पिता के आदर्शो पर चलकर निष्ठापूर्वक इमानदारी से कार्य करेंगीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल जी ने भी सभी विभागों को नियम में शिथिलता प्रदान करते हुये आदेशित किये है कि अपने अपने विभाग के दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रितों को अतिशीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करे। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूॅ।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.