छत्तीसगढ़

राजनांदगांव: सुशासन तिहार अंतर्गत जनसामान्य के आवेदनों का संवेदनशीलतापूर्वक करें निराकरण : कलेक्टर…


–  सभी अधिकारी सोमवार एवं मंगलवार को मुख्यालय में ही रहना करें सुनिश्चित
– पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न
राजनांदगांव 15 अप्रैल 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत जिले में बड़ी संख्या में लगभग 1 लाख 22 हजार 261 आवेदन प्राप्त हुए हंै। शासन की मंशा अनुरूप आवेदनों का निराकरण गुणवत्तापूर्ण करें। उन्होंने कहा कि एक सकारात्मक माहौल में सुशासन तिहार के लिए कार्य करना है। आवेदकों ने बहुत उम्मीद से आवेदन दिया है और बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए है।

Advertisements

लेकिन उनके लिए यह समस्या का समाधान जरूरी होगा। हमे ऐसे आवेदनों पर संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की जरूरत है। गरीब एवं जरूरतमंदों को अधिक से अधिक शासन की योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रस्ताव भी भेज सकते है। उन्होंने कहा कि आवेदनों के निराकरण के लिए यह जरूरी है कि आवेदन के प्रकृति के अनुसार मार्किंग कर उसे सही विभाग में प्रेषित किया जाए। कम संख्या में आवेदन होने पर जनसामान्य से संपर्क करते हुए गुणवत्तापूर्ण समाधान करें।

ऑनलाईन एण्ट्री का कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर निराकरण की सूचना देने के लिए है। 5 अप्रैल के पहले लगातार मेहनत करते हुए आवेदनों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने स्तर पर इसकी मानिटरिंग करें तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को इसके लिए प्रशिक्षण कराएं। आवेदनों की मार्किंग सही तरीके से होनी चाहिए। उक्त बातें कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।


कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि सभी अधिकारी सोमवार एवं मंगलवार को मुख्यालय में ही रहना सुनिश्चित करें। इस दिन अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जनसामान्य मुख्यालय आते है। उन्होंने कहा कि खाद्य-बीज का भंडारण, फसल विविधिकरण के लिए कार्ययोजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर दलहन-तिलहन बीज उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना एवं विविध योजनाओं के माध्यम से आय बढ़ाने के लिए कार्य करें। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर ने पेयजल की समस्या के दृष्टिगत पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। रिचार्ज बोरवेल लगाने के कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के लिए कहा। जिला पंचायत सीइओ सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि आवेदनों के डाटा एण्ट्री के लिए ड्यूटी लगाएं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत मोर दुआर साय सरकार अभियान के तहत विशेष सर्वेक्षण का कार्य महत्वपूर्ण है। इसके लिए योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन करने के लिए कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : सुशासन तिहार में मानसिंह एवं छन्नू लाल को मिला लर्निंग लाईसेंस…

- सुशासन तिहार के माध्यम से मिल रही अच्छी सुविधाराजनांदगांव 09 मई 2025। सुशासन तिहार अंतर्गत…

10 hours ago

राजनांदगांव : डोंगरगांव के ग्राम दीवानभेड़ी में समाधान शिविर संपन्न,प्राप्त 2902 आवेदनों का हुआ निराकरण…

सुशासन तिहार- डोंगरगांव के ग्राम दीवानभेड़ी में समाधान शिविर संपन्न- ग्रामीणों से प्राप्त 2902 आवेदनों…

10 hours ago

राजनांदगांव : प्रदेश स्तरीय मां भानेश्वरी देवी जयंती महोत्सव पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई…

बच्चों महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर गली भ्रमण किया* *मां भानेश्वरी देवी मंदिर…

12 hours ago

राजनांदगांव : शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखोली में जीवन दीप समिति की बैठक हुई…

राजनांदगांव । श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र लखोली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर…

12 hours ago

राजनांदगांव : जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की…

राजनांदगांव 09 मई 2025। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह की अध्यक्षता में…

12 hours ago