जिला पुलिस विभाग के सायबर सेल, यातायात शाखा, फायरब्रीगेड/होमगार्ड एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा स्टॉल लगाकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 के अवसर पर ऑडिटोरियम में पुलिस द्वारा लगाया गया जागरूकता स्टॉल/प्रदर्शनी।
जिला पुलिस विभाग के सायबर सेल, यातायात शाखा, फायरब्रीगेड/होमगार्ड एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा स्टॉल लगाकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
सायबर सेल पुलिस द्वारा पोस्टर/होडिंग लगाकर, 2000 से अधिक पाम्पलेट वितरण कर लोंगो को किया गया जागरूक।
सेल्फीजोन, सायबर लेन, सायबर रथ एवं लाउडस्पीकर के माध्यम सें सायबर अपराध व उससे बचने के तरीके के बारे में बताकर लोगों को जागरूक किया गया।
राजनांदगांव /छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव 2022 के अवसर पर पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में स्टॉल लगाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगावं श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में जिला पुलिस बल राजनांदगांव द्वारा नवाबिहान के तहत् सायबर सेल, यातायात शाखा, फायरब्रीगेड/होमगार्ड एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें सायबर सेल द्वारा स्कूली बच्चों एवं नागरिकों को पोस्टर/होडिंग लगाकर, 2000 से अधिक पाम्पलेट वितरण कर, सायबर जागरूकता रथ के माध्यम से,
सेल्फीजोन, सायबर लेन एवं लाउडस्पीकर में सायबर अपराध की जानकारी एवं इससे बचने के तरीके व सायबर अपराध घटित होने पर 1930 हेल्पलाईन पर डायल कर फ्रोड की शिकायत दर्ज करवाने के संबंध में बच्चों एवं लोगों को जागरूक किया गया। यातायात शाखा द्वारा यातायात व्यवस्था में लगने वाले आधुनिक उपकरणों के संबंध में इन्सटूमेंट को दिखा कर डेमो दिया गया साथ ही यातायात नियमों के बारे में बता कर एवं ब्राउजर वितरण कर बच्चों एवं लोगों को जागरूक किया गया,
साथ ही परिवहन विभाग के साथ संयुक्त रूप से लर्निंग लाईसेन्स बनाने की प्रक्रिया की गई, इसके अलावा फायर ब्रीगेड/होमगार्ड द्वारा आग लगने पर उसपर काबू पाने का डेमो दिया गया जिसमें दो प्रकार के अग्निसमन उपकरण (डी.सी.पी.) ड्राई केमीकल पाउडर जो सामान्य जगहों में आग बुझाने के लिए इस्तेमाल करने और (सी.ओ.2) कार्बनडाई ऑक्साइड विद्युत लाईन में लगे आग को बुझाने के समय उपयोग करने का प्रदर्शन कर वहां उपस्थित लोगों एवं बच्चों को जागरूक किया गया।
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 में सभी शासकीय विभाग द्वारा अपना-अपना स्टॉल लगाया गया था जिसमें राजनांदगांव पुलिस द्वारा लगाये गये स्टॉल मुख्य आकर्षण का केन्द्र था जिसे देखने के लिए लोग व बच्चे अनायास ही आकृष्ठ होकर भारी मात्रा में उपस्थिति दर्ज कराई एवं पुलिस द्वारा बताये गये संदेश को रूचिपूर्वक सुन कर लाभानवित हुए।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ. रमन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव श्री दीपक कुमार झा, कलेक्टर राजनांदगांव श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग एवं पुलिस विभाग सहित जिले के विभिन्न विभागों के राजपत्रित अधिकारीगण द्वारा जिला पुलिस द्वारा लगाये गये स्टॉल का भ्रमण कर अवलोकन किया गया।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.