छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : सेवानिवृत्त होने पर शिव बालक सिन्हा, शब्बर अली, मनोज मेश्राम एवं विलासा बाई को निगम में दी गई बिदाई…

राजनंादगांव 31 मार्च। नगर निगम के सभागृह में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित बिदाई समारोह में पंप अटेडेन्ट श्री शिवबालक सिन्हा, वाहन चालक श्री शब्बर अली, भृत्य श्री मनोज मेश्राम एवं सफाई कामगार श्रीमती बिलासा मनोज को सेवानिवृत्त होने पर बिदाई दी गयी। कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, श्रीमती दुलारी बाई साहू, गणेश पवार, पार्षद श्री ऋषि शास्त्री व श्री संजय रजक, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माला पहनाकर, शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया तथा चारो कर्मचारियों को अवकाश नगदी करण का चेक दिया गया।

Advertisements


महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि निगम के लिये सौभाग्य की बात है कि हमारे कर्मचारी मेहनत व लगन से कार्य करते है और वही कर्मचारी हमारे बिच से सेवानिवृत्त हो रहे है, तो दुख होता है। सभी ने अपने कर्तव्यो का सच्चे मन से निर्वाहन करते हुये अपने जीवन का बहुमूल्य समय दिया है। उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारी कर्मचारियों को जनता को सीधे फेस करना पड़ता है। यह कठीन कार्य है, जिसे यहा के कर्मचारी बखुबी निभाते है। अब आप अपने परिवार के दायित्वों को बखुबी निभाये और हसी खुशी जीवन व्यतित करे, ऐसी भगवान से प्रार्थना करते हुये आपलोगों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूॅ।


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि नगर निगम एक परिवार की तरह है, आयुक्त उसका मुखिया होता है और अधिकारी कर्मचारी परिवार के सदस्य होते है, मुखिया की जवाबदारी होती है कि परिवार में कोई तकलीफ न हो। शासकीय विभाग में कर्मचारी कार्य के आधार पर दण्ड एवं इनाम का हकदार होता है, पर व्यक्तिगत रूप से मुख्या किसी को दण्ड नही देना चाहता।

उन्होंने कहा कि जिन्दगी नौकरी से नहीं, बल्की नौकरी के लिये जिन्दगी है। हम अपने परिवार को छोडकर नौकरी करने आते है और यहा एक नया परिवार बनाते है और परिवार को निभाते भी है। साथ ही अपने नौकरी का कार्यकाल पूरा कर अनौपचारिक रूप से हमारे बीच से बिदा ले लेते है। उन्होंने कहा कि आज सेवानिवृत्त होने वाले चारों कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूॅ और भविष्य में भी किसी प्रकार की उनकी जरूरतों पर निगम परिवार हमेशा उनके साथ रहेगा।


निगम अध्यक्ष श्री धकेता ने कहा कि आज सेवानिवृत्त होने वाले चारो कर्मचारी अपने सेवाकल में इमानदारी व निष्ठापूर्वक अपने कार्यो को अंजाम दिये और आज सेवानिवृत्त हो रहे है। ये अपने परिवार के साथ सुखमय जीवन व्यतीत करेगे, ऐसी भगवान से प्रार्थना है। प्रभारी सदस्य श्री संतोष पिल्ले ने कहा कि आज निगम के लिये खुशी एवं दुख दोनो का दिन है। खुशी ऐसा कि आपलोग ईमानदारी से अच्छा कार्यकाल व्यतीत किये और दुख इस लिये कि आज हम सबके बीच से बिदा हो रहे है। आपलोगों का मार्गदर्शन सदा मिलता रहे, यही कामना के साथ आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूॅ।


बिदाई समारोह में आभार प्रदर्शन कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके ने एवं संचालन महापौर परिषद के सचिव श्री संजीव मिश्रा ने किया। इस अवसर पर प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव, सहायक अभियंता श्री दीपक अग्रवाल व संदीप तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर,प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे सहित अधिाकरी कर्मचारी उपस्थिति थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

7 hours ago

राजनांदगांव: शांतिनगर में निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…

7 hours ago

राजनांदगांव: गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये…

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…

7 hours ago

राजनांदगांव: निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चला लखोली क्षेत्र मंे…

10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…

7 hours ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह पहुचे वार्डो में सफाई देखने…

नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…

7 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

9 hours ago

This website uses cookies.