राजनांदगांव- थाना ठेलकाडीह पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर चोरी के मामले में चोरी गई मशरूका के साथ शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है। चोरी के मामले में आरोपी तिजेश्वर साहू पिता टिहूराम साहू, उम्र 35 साल निवासी बुदेलीकला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना ठेलकाडीह में दिनांक 27/08/2021 को प्रार्थी मन्नू राम वर्मा के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके 01 नग सोने की अंगूठी व 01 नग सोने की लॉकेट जुमला कीमती करीबन 20000 रूपये को किसी अज्ञ व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 70/2021 धारा 454 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले कि गम्भीरता को समझते हुए चोरी की गई माल मशरूका एवं आरोपियों की पतासाजी की गई जिसपर मुखबिर से पता चला कि एक संदेही व्यक्ति सोने की अंगूठी व लॉकेट बेचने के फिराक में घूम रहा है।
जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम तिजेश्वर साहू पिता टिहूराम साहू उम्र 35 साल निवासी बुंदेलीकला का होना बताया एवं प्रार्थी के घर कमरे के बिस्तर के सिरहाने से 01 नग सोने की अंगूठी व लॉकेट चोरी करना स्वीकार किया एवं अपने घर आल्मारी से निकाल कर पेश करने पर विधिवत जप्त कर दिनांक 28/08/21 को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में आई०सी० प्रभारी सउनि० के०के०राय एवं प्र०आर० रमेश कोरेटी प्र०आर० सुरेश सिंह राजपूत, प्र०आर० सुरेश वर्मा प्र०आर० आशीष वर्मा एवं आर० 1517 नरेश चन्द्रा 1231 बिसाहू यादव, 1573 फिरेन्द्र कुमार, 1289 नेतराम कंवर, 1066 प्रकाश राजपूत 346 रमाकान्त उपाध्याय 342 संतोष शुल्का, 83 अनमोल वैष्णव 1097 बृजेश साहू, 156 प्रदीप यादव एवं थाना ठेलकाडीह स्टाफ की सहरानीय भूमिका रही ।
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
68वीं राष्ट्री शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता - समापन व पुरस्कार वितरण समारोह आज राजनांदगांव 21 नवम्बर…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। वन एवं जलवायु विभाग द्वारा वनरक्षक के 1484 पदों पर सीधी…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान के…
This website uses cookies.