‘‘नवा बिहान’’ के तहत सायबर एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है।
दिनांक 05 अक्टूबर 2024 से 19 अक्टूबर 2024 तक चलाया जा रहा है अभियान।
केंद्र एवं राज्य शासन के मंशानुरूप राजनांदगांव पुलिस द्वारा नवा बिहान के तहत पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर चलाया जा रहा है जन-जागरूकता अभियान।
सायबर सेल, थाना कोतवाली, बंसतपुर, डोंगरगढ़ एवं चिखली, सुकुलदैहान पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के लोगों को किया गया जागरूक।
सोशल मीडिया में पर्सनल व सेंसिटीव जानकारी न शेयर करने एवं मजबूत पासवर्ड बनाने हेतु कहा गया।
सायबर स्टाकिंग, फेक प्रोफाईल के संबंध में तत्काल रिपोर्ट करने हेतु कहा गया।
फेक ट्रेडिंग एप के नाम पर ठगी, सेक्सटार्शन, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर ठगी करने एवं एपीके फाईल लिंक को ओपन न करने आदि अपराधों के बारे में रोकथाम हेतु जागरूक की गई।
सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर सुरक्षा एवं प्राईवेसी को ध्यान में रखते हुये सावधानी पूर्वक सोशल मीडिया में व्यवहार करने के संबंध में दी गई जानकारी।
यदि किसी प्रकार के ऑनलाईन फ्रॉड होने पर सायबर पोर्टल https://cybercrime.gov.in या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट कराने के संबंध में जागरूक किया गया।
नारकोटिक्स/ड्रग्स/ अवैध नशा से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सायबर अपराध एवं नशा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक कर अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करने हेतु कहा गया।
सातवें दिन सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध के तहत 5910 ग्रामिणों को राजनांदगांव पुलिस द्वारा जागरूक किया गया साथ ही दुर्गा पंडाल एवं हाट-बजार व सर्वजनीक जगहों पर 4930 पाम्पलेट वितरण/चस्पा कर जागरूक किया गया।
राजनांदगांव - दिनांक 05.10.2024 से 19.10.2024 तक संपूर्ण राजनांदगांव जिले में शासन के मंशानुरूप एस.पी.राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) श्री मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नवा बिहान के तहत सायबर जागरूकता एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध जन - जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
कल संध्या से आज संध्या तक सायबर सेल एवं कोतवाली पुलिस द्वारा मिलकर शिवनाथ वाटिका गरबा स्थल में उपस्थित लगभग 2500 दर्शकों, गायत्री स्कूल के पास 1000 दर्शकों एवं पाटीदार भवन में उपस्थित 1000 दर्शकों के बीच में पहुचकर सायबर अवेयरनेस एवं नश मुक्ति 3200 पाम्पलेट वितरण कर बढ़ते साइबर क्राईम के बारे में बताया गया कि सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर सुरक्षा एवं प्राईवेसी को ध्यान में रखते हुये सावधानी पूर्वक सोशल मीडिया में व्यवहार करने के संबंध में सोशल मीडिया में अनजान लोगो को रियल लाईफ में सत्यापन किये बिना उनका फ्रेंडशीप रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करने, सोशल मीडिया में सायबर बुलिंग, सायबर स्टाकिंग, फेक प्रोफाईल के संबंध में तत्काल रिपोर्ट करने, सोशल मीडिया में पोस्ट थर्ड पार्टी एप्स, लिंक अंजान से न जुड़ने,
सोशल मीडिया में पर्सनल व सेंसिटीव जानकारी न शेयर करने मजबूत पासवर्ड बनाने, बेवजह झूठे खबरों, लोगों को गुमराह करने से संबंधित फारवर्डेड मैसेज या पोस्ट को बिना सत्यता के सोशल मीडिया में न शेयर करने, व्हाट्सएप, टिवीटर, फेसबुक, इन्सटाग्राम, टेलीग्राम आदि में प्राईवेसी सेटिंग, टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने हेतु, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर फेक ट्रेडिंग एप के नाम पर ठगी,
सेक्सटार्शन, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर ठगी करने एवं एपीके फाईल लिंक को ओपन न करने आदि अपराधों के बारे में रोकथाम हेतु जागरूक कर सायबर पोर्टल https://cybercrime.gov.in या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट करने हेतु कहा गया। साथ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत जानकारी देकर नारकोटिक्स/ड्रग्स/ अवैध नशा से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में उपस्थित लोंगों को समझाते हुये कहा की नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक नुकसान करता है बल्कि उसके परिवार को भी पतन की ओर धकेल देता है।
समाज में अपराध की मुख्य वजह नशा ही माना गया है इसी लिये नशे से दूर रहने हेतु समझाईस दी गई और आस पास के लोगों को भी जागरूक करने हेतु कहा गया। इसी प्रकार थाना डोंगरगढ़ पुलिस एवं सायबर सेल की टीम द्वारा डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर के दर्शनार्थियों को 1000 दर्शनार्थिर्यो, थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा थाना बसंतपुर क्षेत्र के प्रभात नगर में 50 महिलाएं,
शीतला मंदिर प्रांगन में 50 महिलाएं एवं सिंधु गरबा उत्सव समीति लालबाग रॉयल किड्स स्कूल मैदान में उपस्थित 200 महिलाओं को एवं पुलिस चौकी चिखली पुलिस द्वारा चिखली वार्ड नं0 06 में 50 लोगों को, सुकुलदैहान पुलिस द्वारा सुकुलदैहान में 60 लोगों को सायबर क्राईम के बारे में जागरूक कर नशे से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक कर दुर्गा पंडाल, हाट-बजार व सर्वजनकि जगहों पर 150 पाम्पलेट वितरण/चस्पा किया गया।
इस प्रकार ‘‘नवा बिहान’’ के तहत जिले में सायबर जागरूकता एवं नशे के विरूद्ध कल संध्या से आज संध्या तक 5910 लोगों को राजनांदगांव पुलिस द्वारा जागरूक किया गया साथ ही दुर्गा पंडाल, हाट-बजार व सर्वजनकि जगहों पर 4930 पाम्पलेट वितरण/चस्पा किया गया।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.