राजनांदगांव- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्कूली छात्र-छात्राओं को पुलिस विभाग की कार्यशैली, यातायात नियम व बाल श्रम सबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने तथा भावी पीढ़ी में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शुक्रवार को सुरगी स्कूल के विद्यार्थियों को सुरगी थाने का भ्रमण करवाया गया। यहां आये छात्रों को बाल मित्र योजना के तहत सुरगी थाना प्रभारी चेतन सिंह चंद्राकर ने विभागीय कार्यों की जानकारी उपलब्ध करवाई।
पुलिस कर्मियों ने आम जन में विश्वास – अपराधियों में डर के मंसूबे को कायम करते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों को थाने में बन्दी ग्राह, वायरलेस रूम, बाल मित्र कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, मालखाना इत्यादि के बारे में जानकारी दी। प्रभारी चेतन सिंह चंद्राकर ने छात्र-छात्राओं को बाल श्रम व यातायात नियमों के साथ उनकी उत्सुकता को देखते हुए सभी प्रकार के शस्त्र की एवं साइबर अपराध के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। प्रभारी चंद्राकर ने बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी होने पर बेझिझक थाने से सहायता लेने को कहा।
थाना भ्रमण के दौरान शा. उच्च. मा. शाला सुरगी प्राचार्य रूपराम साहू, योगेश गौतम व्याख्याता, सुशील शर्मा व्याख्याता, विरेन्द्र टेंभुरकर व्याख्याता, दिनेश सिन्हा व्याख्याता, बसंती शर्मा व्याख्याता, वन्दना देवांगन व्याख्याता,हेमलता साहू व्याख्याता , चित्रलेखा साहू व्याख्याता, स्मिता मिश्रा व्याख्याता, वर्षा बोरकर व्याख्याता, चारूलता भौतमंगे व्याख्याता , शिवानी बर्मन व्याख्याता , नीरा ठाकुर व्याख्याता, कविता श्रीवास्तव विज्ञान, नवनीत जोशी विज्ञान , शिवम झा विज्ञान, पंकज चंदेल कृषि शिक्षक , शोमेश देशमुख इलेक्ट्रानिक , गीतांजली साहू सहित विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
- प्रत्येक परिवार को समूह के माध्यम से आजीविका से जोड़े : अतिरिक्त सचिव ग्रामीण…
राजनांदगांव। प्रदेश भाजपा के नेतृत्व व निर्देशानुसार राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू…
राजनांदगांव 22 नवम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने दैवीय विपत्तियों के संबंध में राहत…
राजनांदगांव 22 नवम्बर 2024। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो भारत सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने…
राजनांदगांव 22 नवम्बर 2024। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में पुरूष…
- आम जनता से जुड़े छोटे-छोटे प्रस्ताव भी महत्वपूर्ण- विधानसभा अध्यक्ष ने बजट में सम्मिलित…
This website uses cookies.