राजनांदगांव: स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कक्षाएं लगाई जाएं- कलेक्टर…

राजनांदगांव 31 जुलाई 2021। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में 2 अगस्त से विद्यालय प्रारंभ करने के लिए की जाने वाली तैयारियों के संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक की बैठक ली।

Advertisements

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि स्कूल खुलने के पहले सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए और स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए कक्षाएं लगाई जाएं। सभी शिक्षक एवं बच्चे मास्क लगाए एवं सेनेटाईजर का समय-समय पर उपयोग जरूर करें। स्कूलों में शिक्षक समय पर उपस्थित रहें। शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कार्य करें। शिक्षक प्रेरणा के स्रोत हैं, जिससे बच्चों को प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने कहा कि बच्चे शिक्षक से जुड़े होते हैं। शिक्षक नवाचार के माध्यम से शिक्षण कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा  की तैयारी के लिए बच्चों का चयन कर लिया गया है। चयनित बच्चों के ऑनलाईन प्रशिक्षण के लिए  कम्प्यूटर व्यवस्था वाले स्कूलों का चयन करें। उन्होंने इंस्पायर अवार्ड पंजीयन के संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि स्कूल प्रारंभ होने के साथ खेल की गतिविधियां भी प्रारंभ होगी। इसके लिए खेल शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने महतारी दुलार योजना के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि इसके अंतर्गत सभी पात्र बच्चों को लाभ मिलना चाहिए। कोविड-19 से अभिभावकों की मृत्यु होने पर ऐसे बच्चों का स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश प्राथमिकता के साथ करें।

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि कोविड-19 के बाद स्कूल प्रारंभ होगा। लेकिन अभी भी यह जरूरी है कि शिक्षक तथा बच्चे पूरी सावधानी से शिक्षण कार्य करें। शिक्षकों को स्कूल शिक्षा के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तथा मार्गदर्शन भी देना चाहिए। इसके माध्यम से बच्चे राष्ट्रीय स्तर शिक्षा के लिए चयनित हो सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा नवाचार किए जाते हैं, वे एक-दूसरे से साझा करें। जिससे अन्य स्कूलों के शिक्षकों को प्रेरणा मिले।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, संयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर डॉ. दीप्ती वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, जिला साक्षरता अभियान से श्रीमती रश्मि सिंह सहित विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्राचार्य एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिए विकासखंडों के प्राचार्य एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक जुड़े रहे।

RAHUL RAMTEKE

Recent Posts

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

9 hours ago

राजनांदगांव: शांतिनगर में निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…

10 hours ago

राजनांदगांव: गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये…

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…

10 hours ago

राजनांदगांव: निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चला लखोली क्षेत्र मंे…

10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…

10 hours ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह पहुचे वार्डो में सफाई देखने…

नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…

10 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

12 hours ago

This website uses cookies.