संसदीय सचिव व महापौर के हाथों भूमि पूजन
मंडावी जी ने शितला मंदिर में दर्शन कर वृक्षारोपण किया व वार्ड वासियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया
राजनांदगांव – स्टेशन पारा वार्ड नंबर 11 में वार्ड वासियों की मांग पर शहर उत्तर ब्लॉक के अध्यक्ष आसिफ अली के निरंतर प्रयास से पांच बिस्तर हॉस्पिटल स्टेशन पारा वार्ड नंबर 11 में बनाने हेतु स्वीकृति मिलने के पश्चात आज भूमि पूजन का कार्यक्रम का सम्मानित अतिथि संसदीय सचिव व मोहला मानपुर के विधायक श्री इंदर शाह मंडावी जी, नगर निगम की सम्मानित महापौर श्रीमती हेमा देशमुख जी द्वारा भूमि पूजन किया गया जिसमें अतिथिगण श्री किशन खंडेलवाल जी,रूपेश दुबे जी,मधुकर बंजारे जी,सिद्धार्थ डोंगरे जी, गणेश पवार जी, पूर्णिमा नागदेवे जी,डॉक्टर अलीम सिद्धकी जी,मैकू लाल यादव जी, व वार्ड की पार्षद नाजमा बेगम जी, सचिन तुरहाते, रीना पटेल,की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
अतिथि मंडावी जी द्वारा वार्ड वासियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया,उसके बाद मंडावी जी ने शीतला मंदिर प्रांगण में शीतला माता के दर्शन कर वृक्षारोपण किया ।काफी लंबे समय से वार्ड वासियों की मांग थी कि वार्ड में एक हॉस्पिटल बनना चाहिए जिससे निवासरत आसपास के वार्ड वासियों एवं स्टेशन पारा के वार्ड वासियों को इलाज कराने जिला अस्पताल व किसी दूसरे जगह जाना ना पड़े उसे देखते हुए वार्ड के जागरूक पार्षद नाजमा बेगम जी के अथक प्रयास से व शहर उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली द्वारा वार्ड में पांच बिस्तर अस्पताल का निर्माण भूमि पूजन का कार्यक्रम आज संपन्न कराया गया जिसमें मुख्य रुप से महिला समूह देवकी यादव,चमेली यादव ,संतोषी नागवंशी,गीता यादव,मीना साहू, संगीता साहू,विजया यादव, वंदना यादव ,नितेशिला वैष्णव,जोहरा बेगम, हेमलता वर्मा,रमा शर्मा,राधा वर्मा, लीला बांडुची,वार्ड वासी प्रीत साहु, संतोष चोटिया राजेंद्र सोनी,मोहम्मद सोलंकी, शिव लाल यादव ,संजय घाटोडे, भागवत यादव, छोटेलाल रामटेके, पंच लाल निषाद,
नारायण पाल,जसपाल सिंह ढल्ला, बबीता कुलदीप, नीतू वैष्णव,उर्मिला सिन्हा ,मीना साहू, संध्या चौहान, संगीता साहू, चमेली यादव विजया यादव, बिना यादव ,रवि साहू ,महेश साहू, रेहाना उइके,संध्या उइके, इंद्राणी यादव ,प्यारे साहू, अखिलेश देशमुख, ऋषि रजक, धनेश्वरी साहू ,सतीश रगड़े, रामलाल सिन्हा ,कृष्णा ताम्रकार, गोपाल सिन्हा, विजू मानकर,कविता वैद्य, खिलावन साहू, दानी रगड़े,दीपक सिन्हा,मोहित,आर्यन,ऋषि,चंदन,हनीफ, मोनू, उत्तर ब्लॉक से सैयद अफजल ,ईशाक खान, गोलू साहू केशव पटेल, अमित जंघेल, जितेंद्र कौशिक, हितेश गोन्नाडे, हनीफ खान, राहुल खोबरागड़े, राजेश यादव, शेख अनीस , तुषार पाटील ,दीपक वर्मा ,डॉक्टर चंचल देवांगन, शाकिर खान,राहुल देवांगन, मोहनिश गेडाम,निरंजन पासवान, प्रमोद सोनेटेके, बबला थावरे, कुणाल साहू ,राहुल, विनाश, मयंक ,गोलू साहू ,शेरू, कामरान खान, टीपू अली,सफी गौरी ,मो. असलम,दिलीप ,राजा खान,सोहेल खान, गोलू पाल, गोलू नायक, दीपक मेश्राम सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।
राजनांदगांव। जिला मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर दूर ग्राम गठूला और बोरी के बीच आज…
राजधानी रायपुर में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर…
राजनांदगांव। शिक्षा विभाग ने दसवीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों…
- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
This website uses cookies.