पात्र हितग्राहियों की सूची निगम सूचना पटल में
राजनांदगांव 3 फरवरी। प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर मकान (बी एल सी) के तहत स्वयं के द्वारा आवास निर्माण के लिये राजनांदगांव नगरीय निकाय में कुल 9095 आवासों की स्वीकृति प्राप्त हुई है
इन 9095 स्वीकृति आवासों में शासन से प्राप्त निर्देशानुसार सन 2022 से पूर्व जितने भी आवास स्वीकृत हुए हैं उन स्वीकृत आवासों में जिन हितग्राही द्वारा रुचि ना दिखाते हुए अपने आवास निर्माण नहीं करने पर उनके स्वीकृत आवासों को निरस्त करने हेतु शासन को सूची के साथ नाम प्रेषित किया जाना है।
इस संबंध में निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जिन हितग्राहियों के द्वारा आवास निर्माण के लिये रूचि नहीं ली जा रही है उसे निरस्त करने शासन को नाम प्रेषित किया जाना है। निरस्तीकरण हेतु नाम प्रेषित करने से पूर्व निकाय द्वारा सभी वार्ड पार्षदों को उक्त संबंध में जानकारी देकर हितग्राहियों से आवास निर्माण करने हेतु सूचित किया गया है।
उन्होंने बताया कि उन चयनित हितग्राहियों जिनके द्वारा आवास निर्माण हेतु रुचि नहीं दिखाई जा रही है एवं अन्य कारणों से जिनके आवास निर्माण नहीं हो पा रहे हैं ऐसे सभी 435 हितग्राहियों के नाम दावा आपत्ति के रूप में सूची जारी करके निगम के सूचना पटल पर सर्वसाधारण के अवलोकन हेतु चस्पा किया गया है।
सूचना मिलने के उपरांत या जानकारी प्राप्त होने के बाद दावा आपत्ति के लिये सूची जारी की गयी है। इस सूची में जो भी हितग्राही अपना स्वयं का आवास का निर्माण करना चाहते हैं वे 5 फरवरी 2024 शाम 5 बजे तक निगम कार्यालय में अपनी सहमति के साथ उपस्थित होकर अपने स्वीकृत आवास को नाम काटने कि प्रक्रिया में से अपने आवास के नाम को हटवा कर अपना आवास निर्माण करवा सकते हैं। निर्धारित तिथि उपरांत शासन को सूची प्रेषित की जावेगी।
राजनांदगांव। देश के उतरी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं से जिले का तापमान गिर…
राजनांदगांव । सुबह अपने घर से जंगल में शौच के लिए गयी नाबालिग जबरदस्ती अनाचार…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने नक्सलियों की लगाई 5 किली को आईईडी और…
मोहला 7 नवंबर 2024। किसी भी व्यक्ति के जीवन के लिए…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एक बड़ी खबर सामने आई है दादी और पोते…
.एक पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचा रखा है आतंक ..एक दिन में 15…
This website uses cookies.