राजनांदगांव 16 जनवरी। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत साफ सफाई के अलावा डोर टू डोर कचरा संग्रहण के तहत स्वच्छता दीदीया अलग अलग डस्टबिनो में कचरा पृथककरण करने व स्वच्छता के लिये जन जागरूकता अभियान चला रहे है। उनके द्वारा समझाईस दी जा रही है कि हरा गीला एवं सुखा नीला डिस्टबिन मंे रखने शहरवासियों को आदत डालनी पडेंगी। इससे एक तरह से जहॉ शहर से निकलने वाले कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन होगा। वही वेस्ट से वेल्थ की ओर बढने पर निगम की आय में वृद्धि होगी।
इसके अलावा स्वच्छता दीदीया व एसएलआरएम सेन्टर के सुपरवाईजर सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं गीला एवं सुखा कचरा अलग अलग रखने, व्यवाहर में परिवर्तन लाने अभियान चला रहे है। स्वच्छता दीदीयों द्वारा हरा एवं नीला डस्टबिन में क्या क्या कचरा रखना है, इसकी जानकारी देने के साथ साथ घर में ही कचरे का पृथककरण करने जानकारी दे रहे है।
कलेक्टर एवं प्रशासक श्री संजय अग्रवाल एवं निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाया जा रहा है। शहर के 18 एसएलआरएम सेन्टर में कार्यरत स्वच्छता दीदीया प्रतिदिन सुबह लगभग 3 सौ कचरा संग्रहण रिक्शा व गाडी के माध्यम से घरो व दुकानों मंे जाकर डोर टू डोर कचरा संग्रहण करती है। उनके द्वारा घर में ही याने स्त्रोत पर कचरे का पृथककरण कर स्वच्छता दीदीयों को देने समझाईस दी जा रही है। इसके बदले में उनके द्वारा शासन द्वारा निर्धारित यूजर चार्ज लिया जाता है। हमारी स्वच्छता दीदीयां प्रतिदिन डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कर एस.एल.आर.एम. सेन्टर में कचरा पृथककरण करते है।
गीला कचरा से खाद बनाने की प्रक्रिया की जाती है, कचरे से बने खाद का उपयोग घर के बागवानी, उद्यानों आदि में किया जाता है। खाद का विक्रय कर गत वर्ष 4 लाख रूपये की आमदनी प्राप्त हुयी। इसी प्रकार अनुपयोगी सुखा कचरा का भी विक्रय कर स्वच्छता दीदीया आय प्राप्त करती है, वही अनुपयोगी समान से कबाड से जुगाड के तहत कलाकृतिया बनाती है।
निगम का मूल उद््देश्य स्वच्छता एवं कचरा पृथककरण से लोगो को जोडना है। ताकि हमारे शहर में स्वच्छ एवं साफ वातावरण निर्मित हो सके। स्वच्छता अभियान बिना जनभागीदारी के सफल नही होगा। इसमें शहर के सभी नागरिकों को जुडना है, तभी हम स्वच्छता में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते है। स्वच्छता की कडी में सिंगल यूज प्लास्टिक पर निगम का स्वास्थ्य अमला लगातार कार्यवाही कर रही है गत दिसम्बर माह में 20 हजार 7 सौ रूपये जुर्माना लगाया गया है और 11 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक की जप्ती की गयी हैै। हमारे सफाई कर्मी एवं स्वच्छता दीदीया सिंगल यूज प्लास्टिक कैरीबैग, डिस्पोजल, पानी पाउच आदि का उपयोग नहीं कर पर्यावरण संरक्षण के लिये सहयोग करने, साफ सफाई रखने, सडक पर मलमा नहंी रखने नागरिकों को समझाईस दे रहे है।
राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में मंडल, बोर्ड और निगम अध्यक्षों की घोषणा कर…
राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 3 अप्रैल 2025 को राजनांदगांव जिले…
राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय…
राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सत्र…
राजनांदगांव 2 अप्रैल। शहर मंे अतिक्रमण कर ठेला खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस…
निगम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर कर्मचारियो से समय पर उपस्थिति होने कहा राजनांदगांव 2…
This website uses cookies.