राजनांदगांव- नगर पालिका निगम के अधीनस्थ मिशन क्लीन सिटी विभाग के अंतर्गत 17 एस एल आर एम सेंटर 432 स्वच्छता दीदी व मित्रों के माध्यम से शहर के 51 वार्ड में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है मिशन क्लीन सिटी प्रभारी दीपक श्रीवास्तव सहायक मिशन क्लीन सिटी प्रभारी सुनील घडश्याम ने 2020 ,21 स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन अंक प्राप्त करने के लिए अभी से स्वच्छता दीदीयोव मित्रो को स्वच्छ भारत मिशन के गाइड लाइन के तहत काम करने की दिशा निर्देश देते हुए शहर में शत-प्रतिशत कचरा ,कलेक्शन शत प्रतिशत यूजर चार्ज कलेक्शन तथा शहर के किसी भी वार्ड में चौक चौराहा गलियों में अनावश्यक कचरा बिखरे ना रहे इसका विशेष ध्यान देते हुए प्रत्येक सेंटरों में स्वच्छता दीदियों व मित्रो के साथ बैठकर बेहतर से बेहतर तालमेल के साथ काम करने की समझाइश दिए है क्योंकि वर्तमान में राजनांदगांव शहर स्वच्छता सर्वेक्षण मे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किए हैं व देश में 18 स्थान प्राप्त किए हैं इसलिए 2020 /21 स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण हर बिंदु विषय को लेकर बहुत गहन विचार विमर्श करते हुए शत प्रतिशत बेहतर काम करने का प्रयास इन दिनों किए जा रहे हैं माननीय आयुक्त महोदय जी भी लगातार स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए शहर के सभी वार्डों में चौक चौराहा गलियों में अवश्य कचरा बिखरे ना रहे इसके लिए विशेष टीम गठन किए हैं लोगों को 2020 ,21 स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी देते हुए शहर। वासियों को भी स्वच्छ भारत मिशन की गाइड लाइन के तहत सहयोग करने के लिए स्वच्छता दीदियों ने घर-घर जाकर समझाइश निवेदन अपील भी कर रहे हैं इसी प्रकार छत्तीसगढ़ शासन का महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीदी में भी प्रदेश में नंबर वन राजनंदगांव नगर पालिका निगम ही है जो शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं को बेहतर से बेहतर व्यवस्था के साथ गोबर खरीदी कर रहे हैं तथा गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने में भी इन दिनों मिशन क्लीन सिटी बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं वर्मी कंपोस्ट खाद निर्माण के लिए स्वच्छ भारत मिशन के श्री धीरज दुबे छत्तीसगढ़ शासन गोधन न्याय योजना की गाइड लाइन को गंभीरता पूर्वक ध्यान देते हुए वर्मी खाद कंपोस्ट बनाने में अहम भूमिका कड़ी मेहनत कर रहे हैं जो ₹ 2 किलो की दर में गोबर खरीद कर केचुआ के द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार करते हुए पुनः ₹ 8 किलो की दर से किसान भाइयों व शहरवासियों को वर्मी खाद्य कंपोस्ट उपलब्ध किया जाएगा शहर के एस एल आर एम सेंटरों में गोबर खरीदी किए जा रहे हैं जिस सेंटर में कुछ जगह की कमी की वजह से नजदीकी सेंटर में भी गोबर खरीदने के लिए व्यवस्था किए गए हैं ताकि पशुपालक किसान भाइयों को गौधन न्याय योजना के तहत गोबर बेचने में किसी प्रकार से पशुपालक किसान भाइयों को असुविधा परेशानी ना हो उसका भी विशेष ध्यान मिशन क्लीन सिटी विभाग बहुत गंभीरता पूर्वक ध्यान दे रहे हैं।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.