कचरा मुक्त शहर जीएफसी स्टार रैंकिंग में लगातार तीसरी बार 3 स्टार शहर का दर्जा एवं 6वी बार ओडीएफ ++ का दर्जा मिला
राजनांदगांव 6 जनवरी। केन्द्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा पूरे देश भर के शहरों की स्वच्छता का आकलन करने के लिये प्रति वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाता है। इस वर्ष 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण में राजनांदगांव शहर को कचरा मुक्त शहर के लिए 3 स्टार रैकिंग प्राप्त हुआ।
संस्कारधानी को शानदार तीसरी बार कचरा मुक्त शहर के लिए 3 स्टार रैकिंग का दर्जा मिला। साथ ही इस बार भी ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा प्राप्त कर, लगातार 6वी बार शहर को ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा प्राप्त हुआ।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा इस वर्ष भी स्वच्छता सर्वेक्षण कराया गया। जिसमें केन्द्र की टीम आकर शहर में सफाई व्यवस्था के तहत सडक, नाली, नाला, व्यवसायिक क्षेत्र, शहर के आंतरिक व बाह्य क्षेत्र तथा चैक चैराहो सहित तालाबों की सफाई के साथ साथ शहर की जनता से भी फीडबैक लेते है, जिसके आधार पर स्वच्छता रैकिंग प्राप्त होता है।
इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में शहर को स्वच्छता की टीम से 3स्टार रैकिंग का पूरा पूरा नम्बर प्राप्त हुआ है। पिछले दो वर्ष में भी राजनांदगांव को 3स्टार रैकिंग के लिये पुरूस्कृत किया गया था। साथ ही हर बार की तरह इस बार भी शहर ओ.डी.एफ. प्लस प्लस हुआ। इस प्रकार लगातार 6वी बार स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को ओ.डी.एफ. प्लस प्लस का दर्जा मिला।
महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने ओडीएफ प्लस प्लस एवं स्वच्छता रैकिंग के लिये बधाई देते हुये कहा कि स्वच्छता मंे उच्च स्थान प्राप्त करने के लिये हमारे सफाई मित्र एवं स्वच्छता दीदीयों की मेहनत का फल हमे प्राप्त हुआ। उनके द्वारा शहर में निःस्वार्थ भाव से साफ सफाई करने, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, एस.एल.आर.एम. सेन्टरों में कचरा का पृथकीकरण कार्य जिस कुशलता से इनके द्वारा किया गया, इसी का परिणाम है कि हम स्वच्छता सर्वेक्षण में स्थान प्राप्त करते है।
साथ ही निगम का तकनीकी अमला भी समय समय पर एवं स्वच्छता सर्वेक्षण के समय सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने कार्य करते है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के प्रशासनिक अमला के अलावा शहर की जनता का भी हमें स्वच्छता में पूरा सहयोग प्राप्त होता है। इसके अलावा भी स्वच्छता में और मेहनत करने की आवश्यकता है। तभी हमारा शहर साफ एवं स्वच्छ होने के साथ साथ स्वच्छता सर्वेक्षण में और उच्च स्थान प्राप्त कर सकता है।
ओ.डी.एफ. प्लस प्लस एवं स्टार रैंकिंग प्राप्त होने पर निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु के अलावा पार्षदों ने भी सफाई मित्र एवं स्वच्छता दीदीयों के अलावा निगम के अधिकारी कर्मचारी तथा नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि, इसी प्रकार का सहयोग स्वच्छता एवं नगर विकास में अपेक्षित है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.