गौठान निर्माणाधीन स्वसहायता समूह शेड जल्द पूरा करने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम विचारपुर और फत्तेपुर गौठान का किया निरीक्षण
राजनांदगांव – शासन की सुराजी ग्राम योजना के तहत निर्मित गौठान को ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित करने प्रशासन लगातार कार्य कर रही है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं की आय बढ़ाने गौठानों में विभिन्न आर्थिक गतिविधियां संचालित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम विचारपुर और फत्तेपुर गौठान का निरीक्षण किया।
उन्होंने गौठान में स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर आर्थिक गतिविधियों की जानकारी ली। फत्तेपुर गौठान में निर्माणाधीन स्वसहायता समूह शेड को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस गौठान को मॉडल गौठान के रूप में विकसित करना है, इसके लिए प्रस्ताव बनाएं। स्वसहायता समूह की महिलाओं के लिए अधिक आय मूलक गतिविधियां प्रारंभ करें। गौठान में पपीता के पेड़ लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौठान का प्रवेश द्वारा आकर्षक होना चाहिए। पशु विभाग को पशुओं के टीकाकरण और उपचार के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने विचारपुर गौठान में निर्माणाधीन स्वसहायता समूह शेड को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समूह द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र की सहायता से महिलाओं द्वारा प्रारंभ किए जा रहे मशरूम के विक्रय के लिए बाजार उपलब्ध कराएं। समूह की महिलाओं ने बताया कि बाड़ी में प्याज, गेंदाफूल और सब्जी उत्पादन किया जा रहा है। इसके साथ ही आटा चक्की में पिसाई का कार्य प्रारंभ करेंगे।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि समूह द्वारा बनाए उत्पाद, सब्जी, आटा, आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में विक्रय करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम छुईखदान श्री सुनील शर्मा, एसडीएम खैरागढ़ श्री लवकेश ध्रुव, जनपद सीईओ खैरागढ़ रोशनी भगत, तहसीलदार श्री प्रीतम साहू, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजधानी रायपुर में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर…
राजनांदगांव। शिक्षा विभाग ने दसवीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों…
- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सड़कों का बुरा हाल है सड़कों की खस्ता…
This website uses cookies.