– कक्षा 10वी व 12वी की परीक्षा को ध्यान में रखकर शिक्षकों को रखा गया है मुक्त
मोहला 06 फरवरी 2024। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के मध्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शिक्षकों को हेल्थ एंड वैलनेस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कक्षा 10वी व 12वीं की बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए इनके शिक्षकों को इस प्रशिक्षण से मुक्त रखा गया है।
डीपीएम विकास राठौड़ ने जानकारी दिया कि लिंग समानता, पोषण व स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य, मादक द्रव्यों का दुरुपयोग, स्वस्थ जीवन शैली, सुरक्षित तरीके से इंटरनेट का उपयोग, प्रजनन संबंधी समस्या जैसे कुल 11 मॉड्यूल पर चयनित प्रत्येक पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों को दो-दो शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिक्षको को अलग अलग चरण में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला भारत सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया है अत: यह प्रशिक्षण स्कूली बच्चों के मध्य स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर काफी महत्वपूर्ण है। यह प्रशिक्षण मोहला विकासखंड के ग्राम आलकन्हार में दिया जा रहा हैै। प्रशिक्षण के मॉड्यूल के संबंध में शिक्षकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया भी प्राप्त हुई है,
जो स्कूली बच्चों तक उनके द्वारा एंबेसडर के रूप में ले जाया जायेगा तथा प्रत्येक दिवस प्रार्थना सभा पर किसी एक बिंदु पर बच्चों को बता कर जागरूक किया जाना है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षको का कहना है कि स्कूलो में शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य बेहद जरूरी विषय है, इसलिए ऐसे प्रशिक्षण उपयोगी है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.