– कलेक्टर मतदाता जागरूकता रैली में हुए शामिल
– द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोडऩे, काटने, स्थानांतरण एवं संशोधन के लिए किया गया आव्हान
– राजनांदगांव के शहरी क्षेत्रों तथा कौरिनभांठा में औसत से कम मतदान के प्रतिशत को देखते हुए मतदाता जागरूकता रैली का किया गया आयोजन
– उत्साह एवं खुशी के साथ बड़ी संख्या में कॉलेज के युवा मतदाता जागरूकता रैली में हुए शामिल
– मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए दिया गया संदेश
राजनांदगांव 19 अगस्त 2023। स्वीप अंतर्गत आज शासकीय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह मतदाता जागरूकता रैली में शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि राजनांदगांव के शहरी क्षेत्रों में जिनमें कौरिनभांठा का क्षेत्र शामिल है, यहां मतदान का प्रतिशत औसत से कम है। जिसे ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोडऩे, काटने, स्थानांतरण एवं संशोधन के लिए मतदान केन्द्रों में कार्य जारी है।
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी इस कार्य में अपना योगदान दें। उन्होंने युवाओं से कहा कि वह अपने अभिभावकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने सभी युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए कहा। इस अवसर पर सभी ने मतदान करने की शपथ ली।
इस मौके पर उत्साह एवं खुशी के साथ बड़ी संख्या में कॉलेज के युवा मतदाता जागरूकता रैली में शामिल हुए तथा कौरिनभांठा क्षेत्र में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए संदेश दिया गया। वही मतदाता जागरूकता अंतर्गत खुबसूरत रंगोली भी बनाई गई।
इस अवसर पर युवाओं ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु मैं भारत हूं… गीत गाए। युवाओं ने विभिन्न तरह के नारे वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, लोकतंत्र का भाग्य विधाता होता जागरूक मतदाता, जाएं वोट डालने जाएं अपना वोट काम में लाएं, घर-घर साक्षरता ले जाएंगे मतदाता जागरूक बनाएंगे, वोट हमारा है
अनमोल कभी ना लेंगे इसका मोल, प्रजातंत्र से नाता है भारत के मतदाता हैं, ईवीएम से देंगे वोट कहते हैं डंके की चोट, आओ मिलकर अलख जगाएं शत-प्रतिशत मतदान कराएं, चुनाव आयोग का है आव्हान सबको करना है मतदान, एक दो और तीन चार मतदान का दृढ़ विचार,
एक वोट से होता फैसला मतदाता का यही हौसला, कर्तव्यों से कोई न रूठे किसी का वोट कभी न छूटे, मतदान हमारा अधिकार है इससे बनती सरकार है, भारत देश महान है करते सब मतदान है, वोटर लिस्ट में नाम लिखाएं वोटर कार्ड सभी बनवाएं, एक वोट से होती जीत-हार वोट न हो कोई बेकार, लोकतंत्र का यह आधार वोट न कोई हो बेकार, घर-घर अलख जगाएँगे मतदाता जागरूक बनाएंगे।
एनसीसी के युवाओं के साथ ही कॉलेज के युवा भी शामिल हुए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह, जिला शिक्षा परियोजना अधिकारी श्रीमती रश्मि सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिल्पा देवांगन, प्राचार्य श्री आलोक मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिकारी एवं कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद रहे।
राजनांदगांव 4 दिसम्बर। शहर मंे अतिक्रमण कर ठेला खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस…
राजनांदगांव 4 दिसम्बर। पशु मालिकों की लापरवाही से मवेशी निगम सीमाक्षेत्र के चौक चौराहों में…
- किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ के प्रति किया जाएगा जागरूक- हिमोग्लोबिन का किया जाएगा परीक्षण-…
प्रभारी सचिव श्री अविनाश चंपावत ने धान खरीदी केन्द्र गठुला, ग्राम बोईरडीह में जल जीवन…
राजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने वर्चुअल बैठक में शासकीय…
- 7 दिसंबर से 24 मार्च तक टीबी मुक्त भारत अभियानराजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। कलेक्टर…
This website uses cookies.