छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान के आयोजन के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश…

साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न

Advertisements

राजनांदगांव 26 नवम्बर 2024। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  सुश्री सुरूचि सिंह ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा की और इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने 26 नवम्बर संविधान दिवस से प्रारंभ होने वाले तथा वर्ष भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के संबंध में विस्तार जानकारी दी और अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने कहा।

उन्होंने बताया कि आज से वर्ष भर चलने वाले स्मरणोत्सव हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान के आयोजन अवसर पर संविधान की प्रस्तावना, अपने संविधान को जाने, संविधान का निर्माण और संविधान के गौरव का पर्व मनाये जाने के संबंध पर आधारित गतिविधियां आयोजित होंगी। इस दौरान संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन, पंचायतों में संविधान स्वाभिमान यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा ग्राम सभाओं में संविधान के अनुच्छेद 51 ए के तहत नागरिकों के तहत मौलिक कर्तव्यों का वाचन, स्थानीय विद्यालयों व महाविद्यालयों में संविधान के प्रावधान, निर्माण की प्रक्रिया, मौलिक अधिकार, कर्तव्य, राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत, नवीनतम संशोधन इत्यादि पर प्रश्रोत्तरी के आयोजन, वाद-प्रतिवाद, सेमिनार, सामाजिक सशक्तिकरण सहित अन्य विषयों पर चर्चा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप से दिशा-निर्देश दिए।


साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि 30 नवम्बर को राजनांदगांव विकाखंड के ग्राम बघेरा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी अधिकारी प्राप्त आवेदनों के निराकरण कर शासन की समस्त योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों को देने का प्रयास करें। बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन कराया जाना आवश्यक है। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति से अधिक से अधिक प्रकरणों का निपटारा किया जाए, इसके लिए पर्याप्त प्रकरणों राष्ट्रीय लोक अदालत के समक्ष रखने कहा। बैठक में बताया गया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान जिले में 96 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। किसानों को समय पर टोकन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

बैठक में उन्होंने श्रम, खाद्य, कौशल विकास, खनिज, उद्यानिकी, कृषि, विद्युत, राजस्व सहित अन्य विभागों के प्रकरणों एवं गतिविधियों पर बारी-बारी से समीक्षा कर उनके निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, आयुक्त नगर निगम श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : चाकू लहराकर आम लोगों को डरा धमका रहे आदतन बदमाश पर कार्यवाही…

⁕ चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही।⁕ चाकू लहरा कर आम लोगों को डरा धमका रहे…

18 hours ago

राजनांदगांव : मवेशी चोरी करने वाले आरोपीगणो को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

मवेशी चोरी करने वाले आरोपीगणो को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपीगण द्वारा चोरी किये 05…

2 days ago

राजनांदगांव : जल संरक्षण के लिए प्रशासन और ग्रामीणों ने किया श्रमदान और निकली नीर और नारी जल यात्रा…

- मिशन जल रक्षा में जुड़ रहे ग्रामीण, जनभागीदारी के साथ करेंगे जल संचय- नाले…

2 days ago

मोहला : कलेक्टर ने कृषि विभाग, उद्यानिकी, मत्स्य और पशुपालन की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की…

- कलेक्टर ने जिले के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में…

2 days ago

मोहला: कलेक्टर ने मोहला एवं अंबागढ़ चौकी विकासखण्ड के विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण…

- विकास कार्यों का निरीक्षण कर दिए समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश      …

2 days ago

This website uses cookies.