राजनांदगांव 11 अगस्त। शहर को प्रदुषण मुक्त करने एवं हरियर राजनांदगांव की परिकल्पना को सकार नगर निगम द्वारा शहर में वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिसका प्रारंभ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदनी ने नगर निगम के सामने डिवाईडर में वृक्षारोपण कर किया था।
इसके पश्चात प्रतिदिन नगर निगम द्वारा शहर के आंतरिक बाहय क्षेत्र तथा फ्लाई ओव्हर के नीचे विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाये जा रहे है, इसी कडी में जी.ई.रोड फ्लाई ओव्हर के नीचे दोनों ओर लगभग 500 कोनो कारपस प्रजाति के पौधो का रोपण किया जा रहा है।
निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने वृक्षारोपण महा अभियान के संबंध मेें बताया कि हरियर राजनांदगांव की परिकल्पना को साकार करने गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर निगम द्वारा शहर मंे वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है, इसके लिये सभी वार्डो में स्थान चयन कर सुरक्षित एवं पानी की उपलब्धता वाले स्थान पर पौध रोपित किये जा रहा है।
जिसके तहत अब तक शहर के डिवाईडर, पेन्ड्री बाई पास से सी.आई.टी. कालेज बाईपास तक, बाबू टोला, दीवान टोला, बसंतपुर लेप्रोसी हास्पिटल के पास के अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक नीम,पीपल, बरगद, गुलमोहर, करंज,बदाम, शीशम,अर्जुन पाम, पेल्ट्रा पाम, उज्जैनी के लगभग 08 हजार पौधो का रोपण किया गया और अब जी.ई.रोड फ्लाई ओव्हर के नीचे गुरूद्वारा चौक से पुराना बस स्टैण्ड चौक तक दोनो तरफ किनारे में कोनो कारपस प्रजाति के लगभग 500 पौधो का रोपण किया जा रहा है।
गत वर्ष निगम द्वारा किये गये पौध रोपण का भी देख-भाल किया जा रहा है, उनमें से अधिकांश पौधे वृक्ष का आकार ले रहे है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अब तक कम वर्षा की स्थिति निर्मित हुई है, इसका प्रमुख कारण पर्यावरण प्रदुषण है, जिसे ध्यान में रखते हुये यदि हर व्यक्ति अपने घर एवं संस्थान के सामने लगे वृक्ष की देख-भाल व सुरक्षा करेगा तो हमारा शहर हरा-भरा हो जायेगा। उन्होंने नागरिकों, समाज सेवी संगठनों से अपील करते हुये कहा कि अपनी सुविधा के अनुसार पौधे लगाकर वृक्षारोपण महा अभियान में सहभागी बन, पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.