राजनांदगांव 26 नवम्बर। शहर को प्रदुषण मुक्त करने एवं हरियर राजनांदगांव की परिकल्पना को सकार नगर निगम द्वारा शहर में वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिसका प्रारंभ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने नगर निगम के सामने डिवाईडर में वृक्षारोपण कर किया था। इसके पश्चात प्रतिदिन नगर निगम द्वारा शहर के आंतरिक बाहय क्षेत्र तथा फ्लाई ओव्हर के नीचे विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाये जा रहे है, इसी कडी में जी.ई.रोड फ्लाई ओव्हर के नीचे बादाम का पौधे लगाये जा रहे है, जिसका आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने निरीक्षण कर टी गार्ड लगाने व उसकी देख भाल करने के निर्देश दिये।
निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने वृक्षारोपण महा अभियान के संबंध मेें बताया कि हरियर राजनांदगांव की परिकल्पना को साकार करने गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर निगम द्वारा शहर मंे वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है, इसके लिये सभी वार्डो में स्थान चयन कर सुरक्षित एवं पानी की उपलब्धता वाले स्थान पर पौध रोपित किये जा रहा है। जिसके तहत अब तक शहर के डिवाईडर, पेन्ड्री बाई पास से सी.आई.टी. कालेज बाईपास तक, बाबू टोला, दीवान टोला, बसंतपुर लेप्रोसी हास्पिटल के पास,फ्लाई ओव्हर के नीचे दोनों ओर,, उद्यान, स्कूल व रिक्त भूमि के अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक नीम,पीपल, बरगद, गुलमोहर, करंज,बदाम, शीशम,अर्जुन पाम, पेल्ट्रा पाम, उज्जैनी के लगभग 15 हजार पौधो का रोपण किया गया
और अब जी.ई.रोड फ्लाई ओव्हर के नीचे बादाम के पौधे लगाये जा रहे है। गत वर्ष निगम द्वारा किये गये पौध रोपण का भी देख-भाल किया जा रहा है, उनमें से अधिकांश पौधे वृक्ष का आकार ले रहे है। उन्होंने कहा कि हमारे शहर में कम वर्षा की स्थिति निर्मित होती है, इसका प्रमुख कारण पर्यावरण प्रदुषण है, जिसे ध्यान में रखते हुये यदि हर व्यक्ति अपने घर एवं संस्थान के सामने लगे वृक्ष की देख-भाल व सुरक्षा करेगा तो हमारा शहर हरा-भरा हो जायेगा। उन्होंने नागरिकों, समाज सेवी संगठनों से अपील करते हुये कहा कि अपनी सुविधा के अनुसार पौधे लगाकर वृक्षारोपण महा अभियान में सहभागी बन, पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।
राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…
पार्षदो व निगम के अधिकारियो व कर्मचारियों से मिल टीम भावना से काम करने कहा…
टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…
साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…
This website uses cookies.