इस वर्ष अब तक शहर में लगभग 17 सौ पौधो का रोपण
राजनांदगांव 3 जुलाई। शहर को प्रदुषण मुक्त करने एवं हरियर राजनांदगांव की परिकल्पना को सकार नगर निगम द्वारा शहर में वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिसका प्रारंभ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदनी ने नगर निगम के सामने डिवाईडर में वृक्षारोपण कर किया था।
इसी कडी में मोहड में नगर निगम द्वारा शहर के गंदे पानी को ट्रीट कर उपयोगी बनाने सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा हैै के आस पास एवं उससे लगे डेड केनाल के पास पीपल एवं करंज के लगभग 300 पौधों का रोपण किया जा रहा है।,
निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने वृक्षारोपण महा अभियान के संबंध मेें बताया कि हरियर राजनांदगांव की परिकल्पना को साकार करने गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर निगम द्वारा शहर मंे वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है, इसके लिये सभी वार्डो में स्थान चयन कर सुरक्षित एवं पानी की उपलब्धता वाले स्थान पर पौध रोपण किया जा रहा है।
जिसके तहत अब तक शहर के डिवाईडर, पेन्ड्री बाई पास से सी.आई.टी. कालेज बाईपास तक, बाबू टोला, दीवान टोला, बसंतपुर लेप्रोसी हास्पिटल के पास के अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक नीम,पीपल, बरगद, गुलमोहर, करंज,बदाम, शीशम,अर्जुन पाम, पेल्ट्रा पाम, उज्जैनी लगभग 17 सौ पौधो का रोपण किया गया और आज मोहड में निर्माणाधीन एफ.एस.टी.पी. के आस पास एवं उससे लगे डेड केनाल के पास पीपल एवं करंज प्रजाति के लगभग 3 सौ पौधो का रोपण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खेतो से लगे उक्त डेड केनाल के आस पास अतिक्रमण न हो तथा वह एरिया पैड पौधो से सुसज्जित हो जाये, इसके लिये वृक्षारोपण किया जा रहा हैै।
गत वर्ष निगम द्वारा किये गये पौध रोपण का भी देख-भाल किया जा रहा है, उनमें से अधिकांश पौधे वृक्ष का आकार ले रहे है। उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने घर एवं संस्थान के सामने लगे वृक्ष की देख-भाल व सुरक्षा करेगा तो हमारा शहर हरा-भरा हो जायेगा। उन्होंने नागरिकों, समाज सेवी संगठनों से अपील करते हुये कहा कि अपनी सुविधा के अनुसार पौधे लगाकर वृक्षारोपण महा अभियान में सहभागी बने।
अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए - सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी)…
राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगर पालिकाओं…
नगर पालिका निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय…
- बच्चों को जंक फूड, पैकेट फूड से बचाने तथा बच्चों में अच्छी पोषण आदतों…
-जन समस्या निवारण शिविर में 86 आवेदन मिले, डीएमएफ मद से ग्राम पंचायत मानपुर को…
- जिले में हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया राज्योत्सव - विभागीय स्टॉल में दिखी…
This website uses cookies.