राजनांदगांव- 30 सितम्बर 2020। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग बच्चों की पढ़ाई जारी रखने अभिनव प्रयास करते हुए महत्वपूर्ण योजना पढ़ई तुंहर दुआर के माध्यम से बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा जारी रखने cgschool.in पोर्टल में बच्चों व शिक्षकों को पंजीकृत किया ताकि बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान न हों।
इसी तारतम्य में विकासखंड छुईखदान के सुदूर वनांचल क्षेत्र में हाईस्कूल गातापार नाका में शिक्षकों के अथक प्रयास से ऑनलाइन क्लास लगातार जारी है। इसका श्रेय वहां पर कार्यरत शिक्षकों को जाता है जो कोरोना संकट के समय में भी अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं।
व्याख्याता श्री अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने प्रत्येक बच्चों से सम्पर्क कर मोबाइल नम्बर लेकर पोर्टल में पंजीकृत किया तथा ऑनलाइन क्लास में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अब तक कक्षा 10वीं के 65 ऑनलाइन क्लास लिए हंै। जिसमें कुल 139 बच्चे जुड़कर गणित जैसे विषय के 8 अध्याय का अध्यापन करवाया है। इनके क्लास में अन्य बच्चे व शिक्षक भी जुडते हैं तथा विषयों को बारीकी से समझते हैं।
हाईस्कूल में कार्यरत शिक्षक श्रीमती रीता रूबी, श्रीमती पायल सिंह राजपूत, श्री रविनारायन देशमुख, श्री रमेश कुमार सिन्हा भी लगातार ऑनलाइन क्लास लेकर बच्चों को शिक्षा देना जारी रखे हैं। सुदूर वनांचल क्षेत्र होने के कारण नेटवर्क की समस्या रहती है फिर भी शिक्षकों का प्रयास लगातार जारी है ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न हो।
ऑनलाइन क्लास के अतिरिक्त व्हाट्स एप ग्रुप के माध्यम सेे होमवर्क देना तथा शैक्षणिक गतिविधि कराना तथा बच्चों के सवालों का त्वरित निराकरण भी किया जाता है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एचडी कोसरे, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी श्री गिरेन्द्र कुमार सुधाकर द्वारा समय-समय पर शिक्षकों से चर्चा कर मार्गदर्शन दिया जाता है जिससे अधिक से अधिक बच्चे जुड़कर इस अभियान को सफल बना सके।
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। डोंगरगढ़ में रोपवे…
*समाज की एकजुटता और शिक्षाप्रद समाज बनाने की अपील ** राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज…
राष्ट्रीय पंचायती दिवस के अवसर पर स्वामित्व योजना अंतर्गत 64 हितग्राहियों को मिला भूमि का…
- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश मोहला 25 अप्रैल…
मोहला 25 अप्रैल 2025। भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत पद्म विभूषण,…
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी डोंगरगढ़ में रोपवे टूटने से भाजपा नेता और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक…
This website uses cookies.